पटना : आज रविवार को गंगा दशहरा के दिन बिहार के आरा जिले से हादसा की बड़ी ख़बर सामने आई है। ख़बर है कि जिले में बहोरनपुर ओपी अंतर्गत शिवपुर घाट स्थित गंगा नदी में नहाने के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में चार युवक गहरे पानी में लापता हो गए। पुलिस प्रशासन ने डूबे युवकों की तलाशी शुरू कर दी है। लेकिन डूबने के दो घंटे बाद भी लापता युवकों का कोई अता-पता नहीं चल पाया है। सभी की उम्र 18 से 20 साल के आसपास बताया जा रहा है।
ये लड़के है लापता
फिलहाल, SDRF और स्थानीय गोताखोरों की सहायता से खोजबीन जारी है। लेकिन, गंगा नदी के तिलहटी में तेज धार होने की वजह से डूबे युवकों का का कुछ पता नहीं लग पा रहा है। थानाध्यक्ष अभय शंकर सहित अन्य पदाधिकारी वहां लगातार जुटे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डूबे हुए सभी युवकों बिहिया थाना क्षेत्र के खरौनी गांव के बताए गए हैं। डूबे लड़कों में बिहिया के बारा खरौनी गांव निवासी रामाशंकर यादव का 22 वर्षीय पुत्र दीपू यादव, लाल बाबू शर्मा का 19 वर्षीय पुत्र निशु शर्मा, विंदेशी यादव का 18 वर्षीय पुत्र सोनू यादव तथा जवाहर गोड़ का 18 वर्षीय पुत्र रामजी गोड़ शामिल हैं।
रील्स बनाने के दौरान नदी में डूबे
वहीं चश्मदीद ने बताया कि रविवार यानी आज सुबह करीब 9 बजे गंगा नदी में नहाने के दौरान चार लड़के डूब गए है। सभी लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं घटना को लेकर सुरेश ने बताया कि गंगा नदी में नहाने के दौरान सभी वीडियो फोटो और रील्स बना रहे थे। उसी दौरान एक गंगा नदी में डूबने लगा। जिसके बाद सभी एक एक करके एक दूसरे को बचाने में एक एक कर डूब गए।
मामले को लेकर पुलिस ने कहा
इस मामले को लेकर ओपी प्रभारी अभय शंकर ने कहा कि डूबे युवकों को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम खोजबीन करने में जुटी हुई है। स्थानीय गोताखोर की सहायता भी ली जा रही है।