पटना : बी टाउन के दिग्गज अभिनेता सनी देओल की दमदार एक्टिंग के लाखों दीवाने है. जल्द ही वो बॉर्डर 2 से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी में लगे हुए है. इस फिल्म में सनी पाजी एक सैनिक के रोल में नजर आएंगे। हाल ही में, अभिनेता ने हिट फिल्म के सीक्वल को कंफर्म कर दिया है। साथ ही फिल्म मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी ऐलान कर दिया है. जी हां, आपने सही सुना बॉर्डर 2, 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. (Border 2) फिल्म डायरेक्टर जेपी दत्ता ने इस बात की पुष्टि खुद की है।
13 जून को अनाउंस की गई बॉर्डर 2 की रिलीज डेट
बता दें कि 13 जून, 2024 को, ‘बॉर्डर’ के 27 साल पूरे हुए हैं। इस मौके पर फिल्म निर्माताओं ने सीक्वल की अनाउंसमेंट कर दी. जिसके बाद से फैंस काफी एक्ससिटेड है। इस दौरान फिल्म निर्माता ने फिल्म की रिलीज डेट बताया। (Border 2) इस दौरान उन्होंने कहा, ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होने वाली है… उत्साह से भरे वीकेंड का वादा करने के लिए अपने कैलेंडर में डेट नोट करें… पुरानी यादों और एक महाकाव्य सिनेमाई अनुभव के लिए.” बॉर्डर 2 का नया वीडियो सनी की आवाज से शुरू होती है, जिन्होंने कहा, “27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वह वापस आएगा. उसी वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने, आ रहा है. वहीं बता दें कि अनाउंसमेंट वीडियो में ‘बॉर्डर 2’ को “भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म” घोषित किया गया है. वीडियो के पीछे रूपकुमार राठोड़ और सोनू निगम का गाना ‘संदेसे आते हैं’ की आवाज सुनने को मिलेगा। ‘बॉर्डर 2’ को डायरेक्ट अनुराग सिंह कर रहे हैं।
सबसे बड़ी वॉर फिल्म के तौर पर बनाया जा रहा बॉर्डर 2
बॉलीवुड की सबसे बड़ी वॉर फिल्म के तौर पर बॉर्डर 2 को बनाया जा रहा है। पूरी फिल्म देशभक्ति और उत्साह से भरा होगा। यह फिल्म न सिर्फ जबरदस्त एक्शन को दर्शाएगी, साथ ही दर्शकों को राष्ट्रीय गर्व का भाव भी देगी। (Border 2) इसके जरिए देशवासियों को सिपाहियों के वीरता और समर्पण का संदेश मिलने वाला है. रोचक बात यह है कि निर्माताओं ने कलाकारों के बारे में अधिक डिटेल्स शेयर नहीं किए है. अगर बात वर्कफ्रंट की करें तो, सनी देओल आखिरी बार गदर 2 में अभिनेत्री अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर के साथ दिखें थे. ग़दर 2 को पॉजिटिव रिएक्शन मिली और यह बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई।