Sunday, November 3, 2024

Modi Bihar Visit: तीसरी बार पीएम बनने के बाद मोदी 19 जून को आएंगे बिहार, यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा के कार्यक्रम में होंगे मौजूद

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनने के बाद पहली बार बिहार आ रहे हैं. पीएम मोदी का कार्यक्रम बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के गृह जिले में आयोजन किया जा रहा है. पीएम मोदी 19 जून को नालंदा दौरे पर रहेंगे। जहां वो यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा के कार्यक्रम में मौजूद होंगे. पीएम का कार्यक्रम तय होते ही यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा तथा जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही हैं. हालांकि, यूनिवर्सिटी ने अब तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं किया है कि वहां कौन-सा कार्यक्रम है.

2024 में 19 जून को आ रहे नालंदा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 जून को सुबह 10 बजे पीएम मोदी विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. वहां से वो हेलीकॉप्टर द्वारा यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा के लिए रवाना होंगे. यूनिवर्सिटी कैंपस में उनका हेलीकॉप्टर लैंड करेगा. यहां कार्यक्रम में वो विशेष अथिति के तौर पर पहुंचेंगे। जहां समारोह समाप्त होते ही वो वापस हेलीकॉप्टर से गया जाएंगे और वहां से पीएम मोदी विमान द्वारा दिल्ली के लिए निकल जाएंगे. बता दें कि पीएम मोदी के एक दिवसीय दौरे को लेकर नालंदा और गया में सुरक्षा की व्यवस्था पर खास नजर रहने वाली है।

2014 में पहली बार नालंदा गए

बता दें कि पीएम मोदी तीसरी बार नालंदा आने वाले हैं. लेकिन, यदि बात सरकारी समारोह की हो तो यह पहली बार होगा, जब सरकारी कार्यक्रम के सिलसिले में पीएम मोदी नालंदा पहुंचेंगे। पीएम मोदी के नालंदा आने से लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. लोगों को पूरी उम्मीद है कि नालंदा और बिहार को पीएम मोदी कुछ न कुछ सौगात जरूर देकर जाएंगे. पीएम मोदी जब पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, तब बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में वे प्रचार के लिए नालंदा पहुंचे थे. उस दौरान गोलापर एयरपोर्ट में उनकी जनसभा आयोजित की गई थी.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news