पटना। गया ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में शनिवार को 25वीं पासिंग आउट परेड व पिपिंग सेरेमनी का आयोजन को किया गया। पासिंग आउट परेड की सलामी सेना के डिप्टी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने ली। देश को यहां से 118 नए सैन्य अधिकारी मिल चुके हैं। जो भारतीय सेना और असम राइफल्स में तैनात होंगे। हालांकि कुल 120 कैडेट को इस परेड में शामिल होना था लेकिन किसी कारण से दो कैडेट इसमें शामिल नहीं हो पाए। सेना के डिप्टी चीफ ने इन कैडेट्स को बधाई दी सेना में शामिल होने के लिए बधाई दी।
118 कैडेट्स सैन्य अफसर बनें
देश के लगभग 6 से अधिक राज्यों के कैडेट इस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे। बिहार, यूपी जैसे कई अन्य राज्यों से कैडेट इस अकादमी में आए है। गया के ओटीए से इस वर्ष तक लगभग 2 हजार कैडेट सैन्य अधिकारी बन चुके है और देश के अलग-अलग हिस्सों में अपना योगदान देश की सेवा में दे रहे हैं। कड़ी ट्रेनिंग के बाद अब ये नए कैडेट्स देश की सेवा के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पासिंग आउट परेड में इन कैडेट्स को देखने के लिए उनके परिजन भी परेड में पहुंचें। पासिंग आउट परेड में 118 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक 120 जैंटलमैन कैडेट को शामिल होना था। लेकिन दो कैडेट्स किसी वजह से परेड शामिल नहीं हो सके। शनिवार को गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में हुए पासिंग आउट परेड के बाद 118 जेंटलमैन कैडेट्स देश के सैन्य अफसर बनें।
सेनाध्यक्ष एडमिरल हरि कुमार मुख्य अतिथि
ओटीए गया एक प्रीमियम प्रशिक्षण संस्थान है जो भारतीय सेना के भावी नायकों को कमीशनिंग से पहले सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करता है। अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया के जेंटलमैन कैडेटों द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण और शारीरिक उत्कृष्टता के उच्च मानकों को परेड में प्रदर्शित किया गया। स्टेडियम में उनके प्रदर्शन के लिए दर्शकों की एक बड़ी भीड़ मौजूद रही। मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले में नौ सेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।अकादमी में प्रशिक्षण का उद्देश्य जेंटलमैन कैडेटों के बीच शारीरिक फिटनेस, साहस की भावना के साथ एक मजबूत दिमाग और सामरिक कौशल विकसित करना शामिल है। जेंटलमैन कैडेट्स ने घुड़सवारी करते हुए कई करतब दिखाए, जिसमें टेंट पेगिंग, ट्रिक राइडिंग और शो जंपिंग शामिल थे।