Saturday, September 21, 2024

Bihar Phase 7 Voting : बिहार में दोपहर 1 बजे तक का जारी हुआ मतदान प्रतिशत, मीसा भारती ने लिया मतदान का जायजा

पटना : आज देश में लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम व आखिरी चरण का मतदान हो रहा है। बिहार के आठ लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है। बिहार में दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी हुआ है। पाटलिपुत्र में सबसे अधिक वोटिंग हुई है।

1 बजे तक मतदान प्रतिशत

पटना साहिब-29.22%
पाटलिपुत्र- 40.78%
सासाराम- 37.12%
नालंदा- 32.94%
आरा- 33.07%
बक्सर- 37.79%
काराकाट- 39.53%
जहानाबाद- 36.66%

सुबह 11 बजे तक 24.25 प्रतिशत मतदान

बिहार में सुबह 11 बजे तक 24.25 प्रतिशत मतदान हुआ है। काराकाट में सबसे अधिक वोटिंग हुई है।

11 बजे तक मतदान प्रतिशत

नालंदा- 24.30 प्रतिशत
पटना साहिब- 19.33 प्रतिशत
पाटलिपुत्र- 27.68 प्रतिशत
आरा- 21.19 प्रतिशत
बक्सर- 25.89 प्रतिशत
सासाराम- 22.09 प्रतिशत
काराकाट- 27.92 प्रतिशत
जहानाबाद- 27.09 प्रतिशत

9 बजे तक 10.58 प्रतिशत मतदान

9 बजे तक आठ सीटों पर कुल 10.58 फीसदी मतदान हुआ है. नौ बजे तक सबसे अधिक वोटिंग पाटलिपुत्र सीट पर हुई। सबसे कम बक्सर संसदीय क्षेत्र में हुई।

9 बजे तक इन सीटों का वोटिंग प्रतिशत

नालंदा- 9.17 प्रतिशत
पटना साहिब- 10.76 प्रतिशत
पाटलिपुत्र- 12.39 प्रतिशत
आरा- 09.32 प्रतिशत
बक्सर- 8.32 प्रतिशत
सासाराम- 11.18 प्रतिशत
काराकाट- 11.75 प्रतिशत
जहानाबाद- 12.21 प्रतिशत

मीसा भारती बूथ पर पहुंच लिया वोटिंग का जायजा

बता दें कि आज हो रहे अंतिम चरण के मतदान में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के दाउदपुर पोलिंग बूथ संख्या 59 पर RJD उम्मीदवार मीसा भारती वोटिंग का जायजा लेने मतदान केंद्र पहुंचीं हैं।

बक्सर के निमेज में बूथ पर सन्नाटा

आज हो रहे अंतिम फेज में मतदान को लेकर कई जगहों मतदाताओं का उत्साह जबरदस्त दिख रहा है तो कई बूथाें पर वीरानी भी छाई हुई है। कई जगहों पर धीमा मतदान हो रहा है. बक्सर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के निमेज गांव में दोपहर के समय पोलिंग बूथ 253 व 254 पर एक भी वोटर नहीं दिख रहा है.

मतदान बहिष्कार का मामला हुआ समाप्त

बता दें कि जहानाबाद लोकसभा के कुर्था से ख़बर आई है कि वहां के मंझोपुर पोलिंग बूथ संख्या 31 पर वोटर्स ने वोटिंग का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं के मांग करते हुए मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है. वहीं 12. 30 बजे तक सिर्फ 6 लोग ही वोट डाले हैं। हालांकि बहुत समझाने के बाद अब वोटर पोलिंग बूथ पहुंच कर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं।

ड्यूटी पर तैनात दारोगा हुआ बीमार

आरा लोकसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक दारोगा अचानक बीमार पड़ गया है। बीमार होने का कारण हिटवेव बताया गया है। उन्हें स्थानिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीमार दारोगा का नाम बसंत झा बताया जा रहा है जो फ्लाइंग स्क्वायड में ड्यूटी पर तैनात था।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news