Monday, November 11, 2024

Bihar Phase 7 Voting : बिहार के राज्यपाल ने किया मतदान, सासाराम में महिला सिपाही बेहोश

पटना : आज देश में लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम व आखिरी चरण का मतदान हो रहा है। बिहार के आठ संसदीय सीट के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है। इस बीच प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने भी लोकतंत्र के महापर्व में अपने मत का प्रयोग किया है। आज हो रहे अंतिम चरण के चुनाव में सासाराम से बड़ी ख़बर सामने आई है। सासाराम लोकसभा क्षेत्र के कोचस प्रखंड स्थित सोहवलियां पोलिंग बूथ नंबर 110 पर भीषण गर्मी के कारण ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही बेहोश हो गई. हालांकि मौके पर मेडिकल टीम पहुंच कर उपचार शुरू कर दिया।

जहानाबाद में वोट बहिष्कार की ख़बर

अंतिम चरण के मतदान के बीच जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के घोसी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हुलासगंज प्रखण्ड के जगदीशपुर गांव में वोटर्स ने मतदान का बहिष्कार किया है. वोटर्स का कहना है कि गांव में सड़क नहीं है, इस कारण इस बार मतदान भी नहीं।

नालंदा में एक बूथ पर एक भी वोट नहीं

बता दें कि बिहार में अंतिम फेज की वोटिंग जारी है, इस बीच कई जगहों पर वोटर्स नाराज दिख रहे हैं। नालंदा के रहुई प्रखंड के शेरपुर गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। पुल नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर मतदाता बूथ पर नहीं पहुंचे. शेरपुर गांव के पोलिंग बूथ नंबर 99 पर अबतक वोटिंग शून्य है।

इन सीटों पर वोटिंग जारी

बिहार में आज अंतिम व सातवें फेज में नालंदा, पटना साहिब, सासाराम, काराकाट ,पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर,और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है, जो शाम छह बजे तक चलेगा। चुनावी परिणाम 4 जून को जारी किए जाएंगे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news