Sunday, November 3, 2024

Mrityunjay Tiwari: यूपी सीएम के बयान पर छिड़ी बहस, RJD नेता ने नौकरी के मुद्दे को लेकर किया पलटवार

पटना। बिहार में 1 जून को सातवें यानी अंतिम चरण का मतदान होना है। ऐसे में बीजेपी बिहार में जीत के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रही है। जिसके लिए पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी सहित कई दिग्गज लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। इन दिनों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। वहीं अब सीएम योगी के बयान को लेकर आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

यूपी में बुलडोजर राज कायम किया

दरअसल, आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने कहा कि वे (योगी आदित्यनाथ) तो अपने प्रदेश के नौजवानों को नौकरी तक नहीं दे पाए, पूरा देश ही राम भक्त है। सीएम योगी ये बताएं कि वे जिस काम के लिए सत्ता में आए थे उन्होंने वो किया या नहीं? मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने तो उत्तर प्रदेश के लोगों को भी बिहार में नौकरी दी। वे (सीएम योगी) उत्तर प्रदेश में तो रामराज ला नहीं पाए बल्कि उन्होंने बुलडोजर राज कायम कर दिया।

बिहार में क्या बोले सीएम योगी?

गौरतलब है कि सीएम योगी लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वो विपक्ष पर जमकर हमला बोल रहे हैं। बिहार में विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, वर्तमान चुनाव राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच है। अब इस बयान पर सियासत शुरू हो गई है। यही नहीं सीएम योगी बेगूसराय सहित कई सभाओं में भी यह बात कह चुके हैं। बेगूसराय में चुनावी सभा के दौरान उन्होंने कहा कि मैं भगवान राम की भूमि से आता हूं। मुझे पता है कि बिहार के लोगों के दिलों में अयोध्या के मंदिर के लिए एक विशेष स्थान है जो देवी सीता का जन्मस्थान है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news