पटना : आज देश भर में आमचुनाव के लिए छठे चरण का मतदान हो रहा है। मतदान सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक होना है। इस बीच बिहार के वैशाली लोकसभा के छठे चरण में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है। सबसे अहम बात कि 90 वर्षीय मतदाता भी पोलिंग बूथ पहुंच कर लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दे रहे हैं। साथ ही मतदान देने के बाद काफी खुश दिख रहे हैं।
आठ सीटों पर इतने उम्मीदवार
बता दें कि पश्चिम चंपारण 8, पूर्वी चंपारण में 12, गोपालगंज में 11, वाल्मीकिनगर में 10, शिवहर 12 और सीवान में 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सुरक्षा को देखते हुए इन आठों लोकसभा सीटों पर कुल 60 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
इन सीटों पर वोटिंग जारी
आमचुनाव के छठे फेज में बिहार की 8 लोकसभा सीट वाल्मीकिनगर, शिवहर, वैशाली, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में आज (25 मई) मतदान जारी है। सभी 8 सीटों के लिए कुल 14872 पोलिंग बूथ पर मतदान कराया जा रहा हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में 13591 और शहरी क्षेत्र में 1281 पोलिंग बूथ पर वोटिंग हो रही हैं. इनमें से 7660 मतदान बूथों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही हैं. पटना स्थित चुनाव आयोग कार्यालय से निगरानी रखी जा रही है।
इन सीटों पर सबकी नजर
बता दें कि शिवहर लोकसभा सीट से बाहुबली नेता आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद चुनाव मैदान में हैं। वहीं सीवान से मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब अपनी किस्मत आजमा रही हैं। इसके अलावा वैशाली सीट से अंडरवर्ल्ड से पहचान रखने वाले बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला ताल ठोक रहे हैं। जबकि वाल्मीकि नगर से बीजेपी के वरिष्ठ और चर्चित नेता संजय जायसवाल चुनाव मैदान में है।