Saturday, November 9, 2024

Bihar Lok Sabha Election: बिहार में दोपहर 3 बजे तक 45.21 फीसदी मतदान, वैशाली में सबसे ज्यादा 48.94 प्रतिशत

पटना। लोकसभा चुनाव (Bihar Lok Sabha Election) के लिए आज बिहार में आठ सीटों पर वोटिंग जारी है। आज शनिवार छठवें चरण का चुनाव बिहार की आठ सीटों वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, वैशाली, शिवहर और महाराजगंज में हो रहा है। यहां सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। ऐसे में दोपहर तीन बजे तक का वोटिंग प्रतिशत जारी किया जा चुका है।

3 बजे तक 45.21 फीसदी मतदान

वैशाली लोकसभा सीट पर 48.94 प्रतिशत मतदान
सीवान लोकसभा सीट पर 39.81 प्रतिशत मतदान
वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर 47.49 प्रतिशत मतदान
पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट पर 47.31 प्रतिशत मतदान
पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट पर 46.71 प्रतिशत मतदान
शिवहर लोकसभा सीट पर 48.19 प्रतिशत मतदान
गोपालगंज लोकसभा सीट पर 41.51 प्रतिशत मतदान
महाराजगंज लोकसभा सीट पर 42.47 प्रतिशत मतदान

बेतिया के बूथ 27 पर मचा हंगामा

वहीं पश्चिम चंपारण लोकसभा (Bihar Lok Sabha Election) के बेतिया में बोगस वोटिंग पर बवाल होने की खबर सामने आई है। बताया गया कि सीमा देवी नाम की महिला वोटर का वोट पहले ही दिया जा चुका था। जब महिला मतदाता वोट देने आई तो उसका वोट पहले ही देने की बात कही गई। जिसके बाद महिला के पति ने हंगामा करना शुरू कर दिया। वहीं पुलिस प्रशासन के अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए महिला के पति को समझाने का प्रयास किया। यह पूरा मामला बेतिया शहर के बूथ नंबर 27 का बताया जा रहा है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news