Monday, September 16, 2024

Lok Sabha Election 2024: भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने जारी किया घोषणापत्र, जानें क्या हैं वचन

पटना। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर पांच चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। अब दो चरणों का चुनाव बाकी है। ऐसे में भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार और काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बता दें कि आज बुधवार (22 मई) को भाजपा ने पवन सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया। जिसके बाद पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।

पवन सिंह ने जारी किया वचन पत्र

काराकाट लोकसभा सीट (Lok Sabha Election 2024) से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अपना घोषणा पत्र जारी किया है। पवन सिंह ने अपने घोषणा पत्र को वचन पत्र नाम दिया है। उन्होंने लिखा है कि प्रिय काराकाट लोकसभा क्षेत्र वासियों, आज सोशल मीडिया के माध्यम से हम अपना आगामी पांच वर्षों के प्रति समर्पित वचन पत्र आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं। अपने वचन पत्र में प्राथमिकता के आधार पर अपने आप को संकलित किया है कि हम सब मिलकर काराकाट लोकसभा को एक नई पहचान दिलाएंगे और विकसित, समृद्ध तथा सशक्त लोकसभा बनाएंगे।

पवन सिंह का वचन पत्र

रोजगार के नए संसाधन विस्तृत।
ऑर्गेनिक एवं आधुनिक कृषि को दिया जाएगा बढ़ावा, इसके लिए ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना।
जल संग्रह, पेयजल एवं सिंचाई के लिए सिंचित पानी की उचित व्यवस्था।
फिल्म इंडस्ट्रीज का निर्माण, कलाकारों को उचित मिलेगा सम्मान।
सालों से बंद पड़े पाली पुल को जल्द से जल्द चालू करवाया जाएगा ।
डालमियानगर में बंद पड़ी हुई फैक्ट्रियों का फिर से संचालन एवं नए उद्योगों का विस्तार।
आईटी पार्क का निर्माण, इससे बढ़ेंगे रोजगार के संसाधन।
संस्कृति और परंपरा की पहचान माघ संक्रांति और कार्तिक छठ के मेले का भव्य आयोजन एवं सरकारी महोत्सव की शुरुआत।
माँ ताराचंडी मंदिर का सौंदर्यकरण एवं नवीनीकरण।
रेल और रोड कनेक्टिविटी का विस्तार, जो औद्योगिक क्षेत्र की क्रांति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
पर्यटन की दृष्टि से रोहतास एवं औरंगाबाद में स्थित सभी धार्मिक स्थलों एवं रोहतास के किले का सौंदर्यीकरण एवं नवीनीकरण।
एम्स की तर्ज पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण।
तकनीकी क्षेत्र में क्रांति लाने हेतु इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण।
सोन नदी पर मरीन ड्राइव की तर्ज पर सौंदर्यीकरण एवं नवीनीकरण।
काराकाट लोकसभा में आने वाले प्रमुख्य स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़वाएंगे तथा सौंदर्यीकरण एवं नवीनीकरण।
⁠महिला सशक्तिकरण हेतु लघु उद्योग होंगे स्थापित। सिलाई सेंटर, अचार फैक्ट्री, पापड़ उद्योग, सैनिटरी नैपकिन (पैड) निर्माण केंद्र इत्यादि जैसे अहम कदम उठाये जाएंगे।
महिलाओं हेतु ब्लॉक स्तर पर सैनिटरी नैपकिन (पैड) वितरण केंद्र खोलेंगे। जिससे मुफ्त में सैनिटरी नैपकिन (पैड) मिलेगा ।
संसदीय वेतन को बालिका शिक्षा एवं 18 वर्ष से ऊपर की गरीब बेटियों की शादी पर खर्च किया जायेगा।
महिलाओं के लिए स्मार्ट पिंक टॉयलेट का निर्माण किया जायेगा। खेल व खिलाड़ियों के हित एवं खेलों में आकर्षक करियर विकल्प के लिए राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news