पटना। खुसरूरपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया स्थित(Bihar Crime) कबीरपंथी मठ के निकट नशे में दो युवकों ने लात-घूसों से साध्वी को इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई। जिससे साध्वी की मौत हो गई। साध्वी का नाम सीता सहचरी था जो 45 वर्ष की थी। लंबे समय से मठ में रह रही थी। पटना में पोस्टमार्टम के बाद साध्वी की चिता में आग लगाई गई।
क्या है पूरा मामला
महंत साधु शरण शास्त्री देर शाम को अपने पड़ोसी के घर बोरा लाने गए थे. रास्ते में उन्होंने देखा कि दो युवक शराब पीकर उनके पास आए। उनके साथ बत्तमीजी कर उनके कपडे उतार(Bihar Crime) कर वीडियो बनाने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद साधु ने जब इसका विरोध किया तो दोनों युवक इन्हें पीटने लगे। चीखने की आवाज सुनकर साध्वी सीता सहचरी उन्हें बचाने के लिए दौड़ी। जिसके बाद युवकों ने साध्वी को धक्का मारकर गिरा दिया। इसके बाद युवकों ने साध्वी को पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद वह घायल हो गई। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।
घायल साधु का हो रहा है इलाज
साधु शरण शास्त्री जब इस मामले की शिकायत लेकर दोनों युवकों के घर गए तो उनके ही दोनों भाइयों ने मिलकर साधु को पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद मारपीट के दौरान ही(Bihar Crime) साधु का सिर फोड़ दिया गया। घायल साधु का उपचार पीएचसी में कराया गया। इसके बाद साध्वी के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया गया था. पोस्टमार्टम के बाद उनकी चिता को आग लगा दी गई। फिलहाल मामले की जांच कर रही है।