पटना। नेशनल हाईवे 31 पर पूर्णिया की तरफ से आ रहे ऑटो और उल्टी साइड से आ रहे ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। जिसमें ऑटो के पुर्जे- पुर्जे उड़ गए। ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गए है। इस घटना में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ही ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की खबर कोढ़ा पुलिस थाने को दी। मामले की जानकारी मिलने पर कोढ़ा थाने के अध्यक्ष पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना पर हुई मौत के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
शवों की हुई पहचान
घटना से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के जिले में सोमवार की रात को लगभग 9 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 31 की सड़क पर तेज रफ्तार में एक ट्रक ने सामने से आ रहे ऑटो वाले को जोरदार टक्कर मारी। इस घटना में घटना स्थल पर मौजूद ऑटो में बैठे 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल है. मृतको की पहचान सीटू सिंह की उम्र 27 वर्ष और शंभू निषाद की उम्र 40 वर्ष बताई गई है। दोनों मदरोनी थाना के रंगरा के निवासी बताए जा रहे है. बल्कि जो लोग घायल है उनमें से बखरी डूमर उम्र 49 वर्ष, शकिचन सिंह, दिनकर निषाद उम्र 22 वर्ष, अरविंद निषाद 40 वर्ष , रानू निषाद 40 वर्ष, विकास निषाद 24 वर्ष,शिव निषाद 49 वर्ष, बबलू मंडल शामिल है।
मामले की जांच में लगी पुलिस
सभी घायल लोगों को कोढ़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें बेहतर इलाज के लिए पास के अस्पताल में रेफर कराया गया है। वहीं घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे 31 पर जमकर विरोध किया और रोड को जाम कर दिया। जिसमें मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजें की मांग की है। इलाके के पुलिस प्रशासन ने भड़की भीड़ के लोगों को समझाने की कोशिश की और जाम को आने-जाने वाले लोगों के लिए रास्ता क्लियर करवाया। वहीं थाना के अध्यक्ष नंदकिशोर सहनी ने बताया कि मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सभी जख्मी को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. घटना को अंजाम देकर भागे ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है. मामले में आगे कारवाई की जा रही है।