पटना। बिहार के छपरा (Chhapra Violence) में आज मंगलवार (21 मई) की सुबह को चुनावी हिंसा के चलते हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति आरजेडी कार्यकर्ता बताया गया है। वहीं दो युवक घायल हुए। छपरा में हुई इस फायरिंग की घटना को लेकर आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए इंसाफ की मांग की। बता दें कि सारण से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य इस दौरान हिंसा में घायलों से मिलने PMCH पहुंची। यहां उन्होंने उनसे उनका हालचाल लिया।
घटना को लेकर आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, बीजेपी वाले डरे हुए हैं। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। हमें न्याय चाहिए। हमारे तीन कार्यकर्ताओं को गोली मारी गई है. ये सब बीजेपी के गुंडे हैं। हमें न्याय और उन्हें सबक मिलना चाहिए। रोहिणी ने कहा कि प्रशासन से हमारी मांग है इन सभी को पकड़कर जेल में डालना चाहिए।
छपरा में हुई हिंसा पर क्या बोलीं?
वहीं सोमवार को छपरा (Chhapra Violence) में हुई घटना को लेकर रोहिणी आचार्य ने कहा कि उम्मीदवार को बूथ पर जाने का अधिकार है। क्या हम बूथ लूटने के लिए गए थे? हम लोग तो ये देखने गए थे कि वहां कितना पोलिंग हुआ? क्या हुआ? रोहिणी आचार्य ने बताया कि बूथ के अंदर एक बीजेपी का आदमी बैठा हुआ था। मैंने पूछा कि आपने वोट डाल दिया? तो उसने हां में जवाब दिया। फिर मैंने उससे कहा कि फिर आप अब अंदर क्या कर रहे हैं, उसी के बाद मुझे गालियां दी गईं।
इसके अलावा रोहिणी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने पत्थर, लाठी और डंडा लेकर मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया। उसके बाद मेरे कार्यकर्ता को मंगलवार (21 मई) को गोली मार दी गई। बीजेपी वाले पूरी तरह से हताशा में हैं।