पटना। दो दिन पहले यानी 18 मई को सुनील नाम का एक नौजवान गायब (Bihar News) हो गया था. शनिवार को उसके पिता ने इस बात की सूचना पुलिस को दी थी. जिसके बाद आज लापता नौजवान की लाश पुलिस को प्राप्त हुई है. परिवार वालो का आरोप है कि गांव के मुखिया ने उनके बेटे को मरवा दिया है. मृतक की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया है.
मंदार पहाड़ी से बरामद हुई नौजवान की लाश
बांका (Bihar News) की पुलिस थाने के पुलिस को 2 दिन पहले एक नौजवान की लाश मिली. पुलिस ने लाश की पहचान कर ली है. यह लाश मंदार पहाड़ी की झाड़ियों से मिली है. लाश की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के महेशा डीह निवासी सुनील कुमार के रूप में की गई है. परिवार वालों का कहना है कि सुनील शुक्रवार से ही लापता था. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस करके सुनील का शव बरामद किया. मंदार की पहाड़ी पर बौसी एवं बाराहाट की पुलिस, एफएसएल और टेक्निकल सेल की टीम ने घटना स्थल परं सबूत इकट्टे किए है. बौसी थाने के इंस्पेक्टर राज रतन,बाराहतम थानाध्यक्ष दीपक पासवान समेत टेक्निकल सेल के लोग सभी घटना स्थल पर मौजूद थे.
शुक्रवार को घर से निकला, पर वापिस न लौटा
जानकारी के मुताबिक सुनील बीते शुक्रवार को किसी काम के लिए अपने घर से बाहर निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा.इसके बाद देर शाम तक भी वह वापिस नहीं लौटा. घर वालो ने उसे बहुत ढू़ढ़ा. परिवार वालों ने गुमशुदा की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद शनिवार को पुलिस को लाश मंदार की पहाड़ी पर मिली. मामले में प्रेम प्रसंग को हत्या का कारण बताया जा रहा है. इस मामले में एक महिला में कस्टडी में लेकर पूछताछ हो रही हैं. पुलिस की जांच-पड़ताल के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल पाएगा.