पटना। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर 20 मई को पांचवें चरण का मतदान होना है। ऐसे में बिहार की पांच सीटों मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण व हाजीपुर में जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी। अब बिजली विभाग ने इसे लेकर अहम फैसला किया है। पांचवे चरण के मतदान के दौरान सभी पांच लोकसभा क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इस दिन विभाग के सभी पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द रहेगी। इसलिए अब आपात स्थिति में ही अवकाश मिलेगा।
इनकी अध्यक्षता में हुई बैठक
दरअसल बीते शनिवार को सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए मुजफ्फरपुर, छपरा व दरभंगा विद्युत आपूर्ति अंचल कार्यालय में बिजली विभाग के अभियंताओं ने महत्वपूर्ण बैठक की। इन तीनों स्थानों पर विद्युत अधीक्षण अभियंता की अध्यक्षता में बैठक हुई। कंपनी अधिकारियों के मुताबिक मुजफ्फरपुर विद्युत आपूर्ति अंचल में हुई बैठक का नेतृत्व विद्युत अधीक्षण अभियंता पकंज राजेश ने किया। छपरा में विद्युत अधीक्षण अभियंता रितेश कुमार ने किया। जबकि दरभंगा अंचल में हुई बैठक का नेतृत्व विद्युत अधीक्षण अभियंता अजय कुमार ने किया।
दिए गए निर्देष
कंपनी के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल ने कहा कि सीएमडी संजीव हंस के निर्देशानुसार मतदान (Lok Sabha Election 2024) के दौरान निरंतर बिजली आपूर्ति की पूरी तैयारी कर ली गई है। अब किसी भी बूथ पर बिजली की किल्लत से मतदान में कोई बाधा या परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा।
वहीं दिए गए निर्देश के मुताबिक चुनाव के दिन 20 मई को कनीय विद्युत अभियंता जीएसएस में उपस्थित रहकर विद्युत आपूर्ति मॉनिटर करेंगे। सभी एईई विभागीय और व्यक्तिगत मोबाइल नंबर चालू रखेंगे। इसके अलावा जेईई अपने क्षेत्र अंतर्गत नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। सभी ईईई अपने डिवीजन अंतर्गत सुरक्षित एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति देना सुनिश्चित करेंगे। जिला से प्राप्त कोई भी सूचना सीधे अपने वरिष्ठ अधिकारी तक पहुंचाएंगे।
यही नहीं गर्मी और लू को देखते हुए सभी लाइनमैन एवं मानव बल को ओआरएस, पानी की बोतल व बिस्किट उपलब्ध कराना है। दरभंगा अंचल में सभी पीएसएस और जीएसएस में पूरे दिन फील्ड के ऑफिसर ड्यूटी करेंगे।