पटना। लोकसभा चुनाव के चलते इन दिनों बिहार (Bihar Lok Sabha Elections) में काराकाट लोकसभा सीट काफी चर्चा में है। बता दें कि इस सीट पर एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) मैदान में हैं तो वहीं दूसरी तरफ भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह ने निर्दलीय खड़े होकर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। दरअसल, पवन सिंह बीजेपी के सदस्य हैं लेकिन उन्होंने बिना पार्टी से इस्तीफा दिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। जिसे लेकर अब कहा जा रहा है कि उन पर पार्टी की तरफ से कार्रवाई की जा सकती है। जिसकी वजह से ये बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है कि क्या पवन सिंह अपना नामांकन वापस लेंगे?
क्या बोले प्रेम कुमार?
वहीं इसे लेकर बिहार सरकार (Bihar Lok Sabha Elections) के पर्यटन मंत्री प्रेम कुमार ने सोमवार (13 मई) को कहा कि अगर पवन सिंह ने नामांकन वापस नहीं लिया तो उनपर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कई ऐसे लोग थे जिन्होंने पार्टी में रहते हुए, उसके खिलाफ लड़ा तो उस पर कार्रवाई की गई। अब जल्द ही पार्टी उनके (पवन सिंह) खिलाफ कार्रवाई करेगी। प्रेम कुमार ने साफ कहा कि जनता और कार्यकर्ता हमारे उपेंद्र कुशवाहा के साथ है। बता दें कि प्रेम कुमार चंद्रवंशी परिवार की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस समय यहां उपेंद्र कुशवाहा भी पहुंचे थे।
पीछे नहीं हटने वाले पवन सिंह
गौरतलब है कि भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह ने 2023 में बीजेपी की सदस्यता ली थी। लेकिन अब वो पार्टी के ही खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। जिसके बाद लगातार उन पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। हालांकि अभी तक पवन सिंह ने न ही इस्तीफा दिया है और न ही उन्हें पार्टी से निकाला गया है। पवन सिंह ने ये साफ कहा है कि वो किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेंगे।