Saturday, November 9, 2024

Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4: बिहार में 11 बजे तक 22.54 फीसदी मतदान, सबसे अधिक समस्तीपुर में

पटना: बिहार में चौथे फेज के लिए आज सोमवार को पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. (Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4) ऐसे में सुबह 11 बजे तक 22.54 फीसदी मतदान हुआ है। दरभंगा में 22.73 प्रतिशत वोटिंग हुई है जबकि उजियारपुर में 22.79, बेगूसराय में 20.893, समस्तीपुर में 23.69 और मुंगेर में 22.85 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे अधिक अब तक समस्तीपुर में वोटिंग हुई है।

9 बजे तक 10.18 फीसद मतदान

ऐसे में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक पांचों सीटों पर 10.18 फीसद मतदान हुए हैं. दरभंगा में 11.61 फीसद, बेगूसराय में 8.85, उजियारपुर में 9.31, समस्तीपुर में 11.11 और मुंगेर में 10.26 फीसदी वोटिंग हुई है.

मुंगेर में सुरक्षाबलों ने चार्ज की लाठी

चौथे फेज में हो रहे आमचुनाव के दौरान मुंगेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पोलिंग बूथ संख्या 145 और 146 पर पथराव किया गया है. इस केंद्र पर बीएलओ की तरफ से पर्ची नहीं दिए जाने से जनता आक्रोशित थे। इस कड़ी में पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज कर दिया. वहीं दो युवक को हिरासत में लिया गया है. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

महिलाओं में दिख रहा मतदान को लेकर उत्साह – BP

आज हो रहे मतदान को लेकर बिहार पुलिस ने अपने सोसल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि चौथे चरण के मतदान को लेकर महिलाओं में दिख रहा उत्साह, मतदान केंद्रों पर महिला वोटर्स की भीड़ इस बात का दे रही है प्रमाण।

इन सीटों पर वोटिंग जारी

बिहार में आमचुनाव के चौथे फेज में आज सोमवार (13 मई) को पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इसमें बेगूसराय, दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर (सु.) और मुंगेर लोकसभा सीटों से घोषित उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज EVM में कैप्चर हो रहा है. इस फेज में 95.83 लाख से अधिक वोटर्स अपने मत का प्रयोग करेंगे.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news