Sunday, October 20, 2024

Rohini Acharya: रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी से जोड़ लिया रिश्ता, बोली, ‘चलिए न चाचा-भतीजी घूमते हैं…रख दी बड़ी मांग

पटना। बिहार में चौथे चरण के मतदान के पहले नेताओं की बयानबाजी तेज होती जा रही है। इस बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने PM नरेंद्र मोदी के बारे में ऐसा बयान दिया है कि सब चारो तरफ चर्चा हो रही है। रोहिणी ने PM मोदी से अपना रिश्ता भी जोड़ दिया।

रोहिणी आचार्य ने दिया पीएम मोदी को आमंत्रण

रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को चाय पीने का भी आमंत्रण दे दिया। उन्होंने खुद को PM मोदी के साथ बेटी जैसा रिश्ता बताया। हालांकि, रोहिणी ने इस दौरान कई जगह तंज भी कस रही थीं।

पीएम मोदी से जोड़ा खास रिश्ता

रोहिणी आचार्य ने कहा कि अंकल जी मढ़ौरा में आइए, दोनों चाचा-भतीजी मिलकर चाय पिएंगे और बातचीत करेंगे। हम भी आपकी बेटी की तरह हैं। हमलोग बात करेंगे कि 2 करोड़ नौकरी कब मिल रही है। इसके अलावा बात करेंगे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा कब मिलेगा। मेरे भाइयों को 15-15 लाख रुपये BANK ACCOUNT में कब आएगा। यहां पर एम्स का कब खुल रहा है।

हमलोग साथ में घूमेंगे

रोहिणी आचार्य ने कहा आप यहां आइए, हम दोनों चाचा भतीजी साथ में क्षेत्र में घूमेंगे और मेरे लिए भी थोड़ा रोड शो कर दीजिएगा। बेटी हैं न हम भी आपकी। वो भी आदर्श बेटी हैं आपकी। रोहिणी ने कहा कि भाजपा वाले भी मुझे आदर्श बेटी मानते हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news