पटना: देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए तीन फेज के मतदान संपन्न हो चुके हैं। (Lok Sabha Chunav 2024) अब जनता की नजर चौथे फेज की चुनाव पर टिकी हुई है। 13 मई को चौथे फेज के लिए 10 राज्यों में 96 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। चौथे फेज के मतदान को लेकर सियासी गलियारों में प्रचार-प्रसार की रफ्तार पहले से तेज है। हालांकि इन सभी सीटों पर मतदान के लिए प्रचार-प्रसार करने का आज आखिरी दिन है। आज शनिवार शाम 6 बजे से चुनावी प्रचार-प्रसार थम जाएगा।
आज प्रचार-प्रसार का आखिरी दिन
बता दें कि इन दिनों देशभर में आमचुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में 7 मई को आमचुनाव के तीसरे फेज की वोटिंग पूरी हो चुकी हैं। इसके पहले 19 अप्रैल को पहले फेज का मतदान हुआ तो 26 अप्रैल को दूसरे फेज के मतदान पूरे हो चुके हैं। वहीं अब चौथे फेज की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है जो कि शाम से ही थम जाएगा।
दस राज्यों की 96 सीटों पर होगा मतदान
चौथे फेज की वोटिंग के लिए देशभर में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। जिसमें मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल इन 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर 13 मई को वोटिंग होनी है।