Thursday, September 19, 2024

Lok Sabha Elections 2024: सुपौल में मतदान केंद्र पर ड्यूटी के दौरान पीठासीन पदाधिकारी की मौत, हार्ट अटैक से गई जान

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर आज बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। ये पांच लोकसभा सीटें झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया हैं। यहां आज मंगलवार 7 मई को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। जिसमें 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इसी बीच सुपौल के पटियाही प्रखंड चांदपीपर पंचायत स्थित बूथ संख्या 58 से बड़ी खबर सामने आ रही है।

सुपौल में पीठासीन पदाधिकारी की मौत

बताया जा रहा है कि सुपौल के सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड चांदपीपर पंचायत स्थित बूथ संख्या 58 में पीठासीन पदाधिकारी की मौत हो गई। दरअसल, ड्यूटी करते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, हार्ट अटैक से उनकी जान गई है। मृतक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी शैलेंद्र कुमार के रूप में हुई है। वह रतनपुरा उच्च विद्यालय में प्राचार्य थे।

तीसरे चरण में इतने मतदाता

बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग में कुल 98 लाख 60 हजार 357 वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए चुनाव आयोग की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। 9060357 मतदाताओं में 51 लाख 29473 पुरुष और 4730602 महिला मतदाता हैं। सभी पांच लोकसभा सीटों पर 322 ट्रांसजेंडर हैं। इसके अलावा निर्वाचन विभाग की ओर से तीसरे चरण के लिए 9848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news