Friday, November 8, 2024

Muzaffarpur: लड़की ने फोन कर के बॉयफ्रेंड को बुलाया और फिर पिता-भाई से करवा दी उसकी हत्या

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां गर्लफ्रेंड (Girlfriend) ने अपनी शादी (Wedding) से एक दिन पहले की रात बॉयफ्रेंड (boyfriend) को कॉल कर बुलाया। इसके बाद अपने पिता और भाई से उसकी हत्या करवा दी। दरअसल, लड़की वालों को ये डर था कि शादी में आकर उसका बॉयफ्रेंड बवाल न कर दे। पुलिस ने हत्या के आरोप में लड़की के भाई और पिता को हिरासत में ले लिया है।

सोशल मीडिया पर फोटो डालने से हुई पहचान

जानकारी के अनुसार, बीते दिनों गायघाट थाना क्षेत्र के कमरथू पट्टी स्थित भरपूरा चौर में एक युवक की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंकने का मामला सामने आया था। इस बारे में 28 अप्रैल को सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम कराया। पहले तो युवक की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन जब पुलिस ने सोशल मीडिया पर फोटो डाला तो पहचान हो गई।

दरअसल, युवक की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के हरिवंश राय के 23 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार के रूप में हुई। जब इस बात का सूचना युवक के घर वालों को हुई तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक निरंजन की मां मंजू देवी ने गायघाट थाने में केस दर्ज कराया था। शिकायत में मृतक निरंजन की प्रेमिका और उसके पिता सखनू पासवान व भाई दिलीप पासवान, राजीव पासवान व रुदल पासवान को आरोपी बनाया गया था।

पुलिस जांच में खूला राज

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि लड़की ने ही 27 मई की रात फोन कर निरंजन को बुलाया था। इस साजिश में प्रेमिका के भाई दिलीप पासवान और उसके पिता सखनू पासवान भी शामिल हैं। तीनों ने मिलकर धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या कर दी और शव को फेंक दिया। पुलिस को इस हत्याकांड में हथियार और मृतक के खून से सना प्रेमिका का दुपट्टा भी मिला है।

इस मामले में एडिशनल SP सहरियार अख्तर ने बताया करीब एक साल से युवक और लड़की का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लेकिन लड़की के परिवार वाले इसके विरोध में थे। ऐसे में लड़की के भाई को लग रहा था कि युवक बहन की शादी में पहुंच कर बवाल कर सकता है। इसीलिए शादी से एक दिन पहले साजिश तहत अपने भाई के कहने पर लड़की ने प्रेमी को बुलाया और फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या करवा दी। फिलहाल पुलिस इस मामले में लड़की के पिता सखनु पासवान और भाई दिलीप पासवान को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news