Saturday, November 9, 2024

Amrita Pandey: स्पेशल टीम कर रही अमृता पांडेय की मौत की जांच, ये बातें आईं सामने

पटना। बीते शनिवार को अभिनेत्री अन्नपूर्णा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने की खबर सामने आई थी। बताया जा रहा है कि भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर जहाज घाट स्थित दिव्यधर्म अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 104 में अभिनेत्री अन्नपूर्णा उर्फ अमृता पांडेय (Amrita Pandey) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जोगसर पुलिस मामले की जांच करने के लिए पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की एफएसएल से जांच कराई।

वहीं दूसरी तरफ अमृता (Amrita Pandey) की अचानक मौत से पूरा परिवार और फिल्म इंडस्ट्री गमजदा है। पुलिस को शक है कि अमृता पांडेय ने सुसाइड किया था। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला, पर अमृता पांडेय ने अपने फोन पर एक वॉट्सऐप स्टेटस जरूर डाला था। इस वॉट्सऐप स्टेटस पर अमृता पांडेय ने कुछ ऐसा लिखा था, जिससे पुलिस को सुसाइड का शक है। हालांकि, फिर भी पुलिस जांच में लगी है। अमृता पांडेय के कथित सुसाइड को चार दिन बीत चुके हैं। आइए जानते हैं कि इस केस में अब तक जांच कहां तक पहुंची है।

स्टेटस पर लिखी थी ये लाइन

दरअसल, Amrita Pandey की 27 अप्रैल की शाम मौत हो गई थी और उससे कुछ घंटे पहले एक्ट्रेस ने वॉट्सऐप पर एक स्टेटस लगाया था, जिसमें लिखा था- दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी। हमने अपनी नाव डुबाकर उसकी राह को आसान कर दिया। परिजनों ने बताया कि अमृता पति चंद्रमणि झांगड़ के साथ मुंबई में रहती थी और बड़ी बहन की शादी में शामिल होने 18 अप्रैल को भागलपुर गई थी। बाद में पति तो वापस मुंबई लौट गए, लेकिन अमृता वहीं रुक गई।

अमृता की बहन ने बताया कि वो डिप्रेशन से जूझ रही थीं और उनका इलाज चल रहा था। परिवारवालों ने भी कहा कि अमृता करियर को लेकर परेशान थीं। उन्हें काम नहीं मिल रहा था। हालांकि इस मामले में अभी तक अमृता के परिवार या पति का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

स्पेशल टीम कर रही मामले की जांच

जानकारी के अनुसार, अमृता पांडेय ने बाद में बहन और जीजा को एक सोशल मीडिया पोस्ट में शादी की शुभकामनाएं भी दी थीं। सिटी एसपी श्री राज के अनुसार, इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एसपी आनंद कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news