पटना। बिहार के गोपालगंज से बड़ी खबर (Bihar News) सामने आई है। जानकारी के अनुसार, गोपालगंज में चुनाव ड्यूटी से वापस लौट रही पुलिस बस और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में दो जवानों की मौत हो गई है। जबकि, 12 जवान घायल हुए हैं। ये भीषण हादसा सिधवलिया इलाके के बरहिमा चौक के पास हुआ। वहीं मृतकों में बस का ड्राइवर सुरेश उरांव और सिपाही पवन महतो शामिल हैं।
इस घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिला पुलिस के जवान बस से सुपौल जिले (Bihar News) में लोक सभा चुनाव की ड्यूटी में जा रहे थे। इसी दौरान बस और ट्रक की टक्कर हो गई। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 को सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर है।
ट्रक ने बसों को मारा टक्कर
जानकारी के अनुसार, पुलिस की तीन खड़ी बसें खड़ी थी, जिसे पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दिया। इससे आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में दो जवानों की मौत हो गई। जबकि 12 से अधिक जवान घायल हो गए। जवानों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन तीन बसों में गोपालगंज पुलिस लाइन से 242 जवान सुपौल जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि तीनों बसें एनएच पर खड़ी करके कुछ जवान बरहिमा मोड़ के पास बने एक होटल में खाना खाने गए थे। जबकि कुछ जवान बस में ही बैठे थे। इसी बीच एक ट्रक ने बस में पीछे से टक्कर मार दिया।