Thursday, September 19, 2024

Lok Sabha Elections 2024: बांका में मतदान के दौरान पीठासीन पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

पटना। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर आज शुक्रवार (26 अप्रैल) सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। यहां शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा। ऐसे में दूसरे चरण के तहत बिहार की पांच सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान हो रहा है। बता दें कि सुबह सात बजे से दोपहर 1 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत सामने आ चुका है।

पीठासीन पदाधिकारी की बिगड़ी तबीयत

वहीं मिली जाकारी के अनुसार, बांका में चांदन प्रखंड अंतर्गत आनंदपुर थाना क्षेत्र के प्रोन्नत मध्य विद्यालय बगरा बूथ संख्या 271 पर ड्यूटी पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी कुमार ओमप्रकाश की नाक से अचानक खून निकलने लगा। जिसके बाद उन्हें सुईया के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें कटोरिया स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है।

पूर्णिया में पुलिस बल ने की मतदाता की पिटाई

वहीं दूसरी तरफ खबर आ रही है कि पूर्णिया के संसदीय क्षेत्र के जलालगढ़ पंचायत भवन में मतदान करने आए एक नए मतदाता की वहां मौजूद एक पुलिस बल ने जमकर पिटाई कर दी। जैसे ही ये खबर फैली मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद पीड़ित युवक एवं उसके परिजनों ने पिटाई करने वाले पुलिस पर तुरंत कार्रवाई की मांग करते हुए वोट का बहिष्कार कर दिया। इसके चलते कई घंटों तक मतदान (Lok Sabha Elections 2024) का प्रक्रिया रुक गई।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news