Thursday, September 19, 2024

Lok Sabha Elections 2024: बिहार में दोपहर 3 बजे तक 44.24 प्रतिशत मतदान, राबड़ी देवी ने बीजेपी पर साधा निशाना

पटना। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर आज शुक्रवार (26 अप्रैल) सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। यहां शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा। ऐसे में दूसरे चरण के तहत बिहार की पांच सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान हो रहा है। बता दें कि सुबह सात बजे से दोपहर 3 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत सामने आ चुका है।

दोपहर 3 बजे तक इतने प्रतिशत मतदान

अगर बात करें दोपहर 3 बजे तक के वोट प्रतिशत (Lok Sabha Elections 2024) की तो, बिहार में अब तक 33.80 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें सबसे अधिक मतदान पूर्णिया में 46.78 प्रतिशत हुआ है।

पूर्णिया सीट- 46.78 प्रतिशत मतदान
भागलपुर सीट- 39.49 प्रतिशत मतदान
किशनगंज सीट- 45.58 प्रतिशत मतदान
कटिहार सीट- 46.76 प्रतिशत मतदान
बांका सीट- 42.89 प्रतिशत मतदान

राबड़ी देवी का बीजेपी पर तंज

वहीं इसी बीच बीजेपी के ‘400 पार’ वाले बयान परबिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने बड़ी बात कही है। राबड़ी देवी ने कहा है कि आज जिस हालत में बिहार और देश की जनता है, फैसला वही लेगी। मैं भी कह दूं कि पार हो जाऊंगी तो नहीं हो सकती हूं। जनता पार करेगी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news