Saturday, November 9, 2024

Lok Sabha Elections: पटना साहिब से अंशुल अविजित होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार

पटना। इस समय देश में लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) का दौर जारी है। ऐसे में पहले चरण की वोटिंग के बाद अब 26 अप्रैल 2024 को दूसरे चरण का मतदान होना है। इसी बीच बड़ी खबर आई है कि पटना साहिब सीट से कांग्रेस ने अंशुल अविजित को उम्मीदवार बनाया है। अंशुल अविजित वरिष्ठ नेता मीरा कुमार के बेटे हैं।

कांग्रेस ने बीते सोमवार को बिहार की 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। लेकिन एक सीट पटना साहिब इसमें नहीं शामिल थी। जिसके बाद आज मंगलवार को कांग्रेस ने प्रेस जारी करते हुए अंशुल अभिजीत को पटना साहिब से अपना प्रत्याशी बनाया है।

प्रेस विज्ञप्ति कर दी जानकारी

दरअसल, पटना साहिब सीट पर उम्मीदवार (Lok Sabha Elections) की घोषणा को लेकर कांग्रेस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की। इस प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार के 30-पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के आगामी आम चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में डॉ. अंशुल अविजीत की उम्मीदवारी पर मंजूरी दी है।

नाराजगी की बात आई थी सामने

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते दिनों कांग्रेस नेता मीरा कुमार और उनके बेटे अंशुल अविजित कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। तब ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन बाद में खुद अंशुल ने इस बात का खंडन किया था। उन्होंने कहा था कि इसकी कोई बुनियाद नहीं है। जानकारी के अनुसार, अंशुल अविजित कांग्रेस की ओर से मीडिया पैनलिस्ट हैं और उनकी मां मीरा कुमार पांच बार लोकसभा सदस्य रह चुकी हैं। साथ ही वो लोकसभा स्पीकर रह चुकी हैं। वो सासाराम से संसद जा चुकी हैं। मीरा कुमार कांग्रेस की बड़ी नेता मानी जाती हैं। उनकी सासाराम क्षेत्र में अच्छी पकड़ है।

वहीं दूसरी तरफ पटना साहिब सीट से बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है। रविशंकर प्रसाद इस सीट से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। ये सीट बीजेपी की मानी जाती रही है। ऐसे में इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news