Sunday, September 22, 2024

Bihar Weather : बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी, IMD का ऑरेंज अलर्ट जारी

पटना: बिहार के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। आज कल पूरा प्रदेश भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण राजधानी पटना हॉट वेदर जोन में तब्दील हो गई है। प्रदेश भर में सूरज का तेवर बढ़ता जा रहा है। कई जिलों में लगातार पछुआ हवाएं चल रही है। लोगों का वदन तेज धूप के कारण झुलस रहा है। (Bihar Weather) मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 25 अप्रैल तक मौसम में कोई खास बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

तापमान में बढ़ोतरी के आसार

इन दिनों प्रदेश का मौसम लगातार बदल रहा है। प्रदेश भर में पिछले दिनों के मुकाबले गर्मी अधिक बढ़ गई है। वहीं कई जिलों में लू की स्थिति बनी हुई है। हालांकि तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. इसको देखते हुए मौसम वैज्ञानिक ने लोगों को अलर्ट देते हुए कहा है कि 11 से 3 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलें. साथ ही सीतल जल का सेवन लगातार करते रहें।

पटना हिट वेव जोन में तब्दील

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जिस जगह पर उच्च ताप की स्थिति बनती है, उस जगह को हॉट वेदर जोन कहा जाता है. बता दें कि पटना का तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री ऊपर दर्ज हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगर पटना के तापमान में एक डिग्री और पारा बढ़ा तो पटना हीट वेव घोषित होगा.

आज यानी सोमवार को इन जिलों में चलेगी लू

आज यानी 22 अप्रैल सोमवार को प्रदेश के बांका, शेखपुरा और भागलपुर जिलों में भयंकर लू चलने के आसार हैं. इन वजह से मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं मधुबनी, दरभंगा, जमुई, सुपौल एवं पुर्वी चंपारण जिलों में भी लू (उष्ण लहर) चलने के आसार हैं. इन जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

रविवार को इन जिलों का तापमान

21 अप्रैल यानी रविवार को मोतीहारी और शेखपुरा में हीट वेव दर्ज किया गया. दिन का सर्वाधिक अधिकतम पारा 43.6°C बेगूसराय में दर्ज हुआ. वहीं, नवादा में 41.7°C, औरंगाबाद में 41.5°C, छपरा में 40.5°C, डेहरी में 40.4°C, पटना में 40.6°C, गया में 41.8°C, भागलपुर में 40.7°C, भोजपुर में 40.5°C, नालंदा में 41°C, पूर्वी चंपारण में 40°C, शेखपुरा में 43°C, खगड़िया में 41.4°C, मुज़फ्फरपुर में 40.4°C, जमुई में 41.7°C, दरभंगा में 40.2°C, जिरादेई में 42°C, मधुबनी में 41.8°C, बांका में 41.5°C, सुपौल और पूर्णिया में 40.2°C, रिकॉर्ड किया गया.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news