Friday, October 18, 2024

Nalanda Road Accident: नालंदा में स्कूल वाहन दुर्घटना ग्रस्त, कई बच्चे हुए घायल

पटना: बिहार के नालंदा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यह हादसा नालंदा में आज शनिवार सुबह में हुआ है। सुबह-सुबह स्कूल जा रहे एक वाहन में तेज स्पीड स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी, जिस वजह से उसमें सवार पांच दसे अधिक बच्चें बुरी तरह से घायल हो गए। सभी जख्मी बच्चो को नालंदा के पावापुरी मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है।

स्कूल वाहन हुई हादसे का शिकार

आज शनिवार सुबह-सुबह एक स्कूल वाहन बच्चों को लेकर पावापुरी चोरसुआ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल जाने के लिए निकला था, जिस दौरान वाहन में तेज स्पीड स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी, उस वक्त वाहन हादसे का शिकार हुआ और वाहन में सवार सभी बच्चें घायल हो गए। यह हादसा बिहारशरीफ नवादा फोरलेन पर पावापुरी ओपी के करमपुर गांव के पास हुआ है।

मामले में थानाध्यक्ष ने कहा…

इस घटना की सूचना मिलते ही पावापुरी ओपी पुलिस घटना स्थल पहुंची। इसके बाद बीच सड़क से दोनो गाड़ी को हटा कर यातायात सुचारू किया. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों गाड़ियों को जप्त कर पुलिस स्टेशन लाया गया है. इस मामले में आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news