Bihar Lok Sabha Election Phase 1: बिहार में पहले चरण के मतदान को लेकर पीएम मोदी सहित इन नेताओं ने की वोट की अपील

पटना। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में पहले चरण (Bihar Lok Sabha Election Phase 1)के तहत 40 में से 4 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। आज बिहार की चार लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती, बीजेपी नेता और सांसद […]

Advertisement
Bihar Lok Sabha Election Phase 1: बिहार में पहले चरण के मतदान को लेकर पीएम मोदी सहित इन नेताओं ने की वोट की अपील

Nidhi Kushwaha

  • April 19, 2024 3:10 am IST, Updated 8 months ago

पटना। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में पहले चरण (Bihar Lok Sabha Election Phase 1)के तहत 40 में से 4 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। आज बिहार की चार लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती, बीजेपी नेता और सांसद विवेक ठाकुर, जेडीयू छोड़कर आरजेडी में गए अभय सिंह कुशवाहा, कुमार सर्वजीत समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। इस चुनाव में आज 92602 नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बिहार के डिप्टी सीएम समेत कई नेताओं ने देश की जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

पीएम मोदी ने की अपील

वहीं पहले चरण (Bihar Lok Sabha Election Phase 1) की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटर्स से वोटिंग की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा अपील है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!

सुनहरे भविष्य के लिए वोट जरूर डालें- अखिलेश

इसके अलावा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी पहले चरण की वोटिंग से पहले सभी मतदाताओं ने वोटिंग करने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, अपने सुनहरे भविष्य के लिए वोट जरूर डालें।

गृह मंत्री की अपील

इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज एक महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि देश में पहले चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण में मतदान करने वाले सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि भारी संख्या में मतदान करें क्योंकि आपका एक-एक वोट एक सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की ताकत रखता है। आपका वोट न केवल किसी लोकसभा या उम्मीदवार के भाग्य का निर्धारण करने के लिए है, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य को आकार देने के लिए भी है। मेरी अपील है कि एक मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनें। वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है।

डिप्टी सीएम ने की अपील

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि मतदान करें। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में जो विकास किया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम किया है इसलिए आम लोगों को जाति-धर्म से उठकर अपना मतदान मोदी जी के पक्ष में करना चाहिए। इस बार बिहार की जनता 40 की 40 सीटें भाजपा और NDA को देने का काम करेगी।

Advertisement