Friday, November 8, 2024

Samrat Choudhary: लालू यादव के बयान पर सम्राट चौधरी का पलटवार, बोले मुख्यमंत्री बनने की हैसियत नहीं थी

पटना। लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। साथ ही नेताओं के बीच जुबानी जंग भी जारी है। इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि लालू यादव पंजीकृत अपराधी हैं। मुख्यमंत्री बनने की उनकी हैसियत नहीं थी, पहली बार उनको मुख्यमंत्री बीजेपी ने ही बनाया था। वहीं आरजेडी चीफ के संविधान बदलने वाले बयान पर भी सम्राट चौधरी ने करारा जवाब दिया।

लालू यादव पर बरसे डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कहा कि लालू प्रसाद जी 10 साल बाद जागे हैं क्या? पीएम मोदी पिछले 10 सालों से देश के प्रधानमंत्री हैं और अभी तक संविधान नहीं बदला है। सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि क्यों प्रोपगेंडा कर रहे हैं लालू जी, आप तो पंजीकृत अपराधी है। आपसे क्या फर्क पड़ रहा है बिहार में, आपको एहसास होना चाहिए।

संविधान बचाने वाली बीजेपी है- सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि देश में दलित राष्ट्रपति बन रहे हैं, आदिवासी महिला राष्ट्रपति हुई हैं, तो इनको पीड़ा हो रही है कि इनको वोट नहीं मिल रहा है। उनका (लालू यादव) खाता नहीं खुलने वाला है, इसलिए संविधान की बात कर रहे हैं। सम्राट चौधरी ने कहा, देश में संविधान बचाने वाली बीजेपी है। देश में जब-जब आरक्षण लागू हुआ तो बीजेपी रही है और आपको पहली बार मुख्यमंत्री बनाने वाली बीजेपी ही थी, नहीं तो आपकी हैसियत मुख्यमंत्री बनने की नहीं थी।

इस बयान से बढ़ी बात

दरअसल, लालू यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा, देश की दलित- पिछड़ी और गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी। उन्होंने ये भी कहा कि ये लोग (भाजपा) देश में तानाशाही लाना चाहती है। बीजेपी काफी घबराहट में है। अब लालू के इसी बयान पर सियासी बयानबाजी शुरू हो चुकी है।

ये भी पढ़ें- जनता इनकी आंख निकाल लेगी- लालू प्रसाद यादव

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news