पटना। नवरात्रि की शुरूआत में तेजस्वी यादव का फिश खाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो को लेकर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)को काफी ट्रोल किया गया था। अब एक बार फिर से RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) अपने नए हेलीकॉप्टर वीडियो के साथ आए हैं। तेजस्वी यादव ने इस बार संतरा खाते हुए वीडियो पोस्ट किया है। आरजेडी नेता ने बीती रात इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, हैलो दोस्तों, आज हेलीकॉप्टर में हमने नारंगी पार्टी की थी। Orange के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे?
मुकेश सहनी का बीजेपी पर तंज
दरअसल, नारंगी के रंग को बीजेपी से जोड़कर देखा जाता है। इस समय बीजेपी राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों में से एक है। ऐसे में चुनाव प्रचार के बीच हेलीकॉप्टर में लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के साथ पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी दिखाई दे रहे हैं। मुकेश सहनी वीडियो में कहते हैं कि आज हम संतरे खा रहे हैं। बीजेपी को कहीं इससे भी तो कोई आपत्ति नहीं होगी। वो इसे भी कहीं धर्म के एंगल से न जोड़ दें। तो क्या हम ऐसे में कुछ खाएं या पिए नहीं? वो कहेंगे ये हमारा भगवा रंग है, यह हमारा भी है। अगर यह खाने की चीज़ है तो हम इसे खाएंगे।
हिंदुओं की भावना को भड़काने का लगा था आरोप
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बताया कि जनता ने उन्हें ये संतरे दिए हैं। दोनों ( तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी) को कल इसी तरह के एक वीडियो को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा था, जिसमें दोनों हेलीकॉप्टर में मछली के भोजन का आनंद लेते दिखाई दिए थे। जिसके बाद कई इंटरनेट यूजर्स ने उन पर नवरात्रि के दौरान हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया। यही नहीं वीडियो को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी तेजस्वी यादव को मौसमी सनातनी कहा था। साथ ही कहा कि वे सनातन का मुखौटा पहनकर तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं।
ट्रोलर्स को दिया जवाब
इसके बाद तेजस्वी ने सभी ट्रोलर्स और विपक्षियों को जवाब देते बताया कि मछली खाने वाली वीडियो 8 अप्रैल की है जबकि नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हुई। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने ये वीडियो को बीजेपी और गोदी मीडिया फॉलोवर्स का आईक्यू टेस्ट करने के लिए शेयर किया था और हम सही निकले।