पटना। लोकसभा चुनाव को अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां लगातार चुनाव जनसभाएं करते हुए एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं। जहां एक तरफ ने आज यूपी के पीलीभीत और एमपी के शहडोल में चुनावी जनसभा की। वहीं दूसरी तरफ बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार के गया में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।
बीजेपी पर भड़के तेजस्वी
रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री और RJD नेता तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, वे धर्म की राजनीति करते हैं… भाजपा वाले कहते हैं कि हम हिंदु नहीं है तो क्या हम हिंदु नहीं है? भगवान मन में होने चाहिए… दिन में आप गलत काम करेंगे और रात में राम-राम करेंगे तो क्या भगवान आपका साथ देंगे? भगवान अच्छे और ईमानदार लोगों का साथ देते हैं।
बीजेपी से किया निवेदन
आज गया आने से पहले राजद कार्यलय पहुंचे RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा था, चुनाव में सब लोग आते हैं, उन्हें (प्रधानमंत्री मोदी) भी आने दीजिए…जो स्थिति है, वे 365 दिन भी आएंगे तो भी उनकी हार तय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आएं, गृह मंत्री आएं, लेकिन मेरा हाथ जोड़कर ये निवेदन है कि मुद्दे की बात करें, किसानों की बात करें, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात करें, बिहार के विशेष पैकेज के बारे में बात करें, नौकरी के बारे में बात करें, बिहार से पलायन कैसे रोका जाए इसकी बात करें। बिहार में करखाना लगाएंगे की नहीं इसके बारे में बताएं।