Sunday, November 3, 2024

Siwan News: पटरी पर खेल रहे बच्चों को बचाने दोड़ी महिलाएं, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

पटना। बिहार के सीवान(Siwan News) से एक दर्दनाक रेल हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई। मृतकों में दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, जब महिलाएं रेलवे लाइन के पास काम कर रही थीं उस वक्त दोनों बच्चे खेलते हुए रेलवे ट्रैक पर चले गए। ऐसे में बच्चों को बचाने गई दोनों महिलाएं भी ट्रेन की चपेट में आ गई।

बताया जा रहा है कि सीवान-मैरवा रेलखंड पर कटिहार से चलकर अमृतसर को जाने वाली गाड़ी संख्या 15707 अप आम्रपाली एक्सप्रेस से यह हादसा हुआ है। वहीं मृतकों में मैरवा थाना क्षेत्र के सुमेरपुर मुडियारी टोला निवासी गोविंद राजभर की पत्नी नीतू देवी (30 वर्ष), त्रिभुवन राजभर की पत्नी श्रीमती देवी और उसके बच्चे खुशी (5 वर्ष) व दिलबहार (10 वर्ष) शामिल हैं।

खेलते-खेलते रेलवे ट्रैक पर आ गए थे बच्चे

घटना के बाद आनन-फानन में चारों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने सभी को मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, दोनों महिलाएं गेहूं की फसल काटने के लिए रेलवे लाइन के समीप खेत में गई थीं। इस दौरान वहां खेल रहे दोनों बच्चे रेलवे ट्रैक पर चले गए। ट्रेन को आते देख दोनों महिलाएं बच्चों को पटरी से हटाने के लिए दौड़ीं। लेकिन जब तक महिलाएं बच्चों को हटा पाती तब तक ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आने से चारों लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों ने इसे पारिवारिक कलह भी बताया।

आरपीएफ पोस्ट सीवान(Siwan News) के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश सिन्हा ने जानकारी दी कि हादसे में दो महिलाएं और दो बच्चों की मौत हुई है। घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंची है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news