Sunday, November 3, 2024

Bihar Weather : इस तारीख से बिहार में गर्मी का कहर, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

पटना। बिहार में मौसम के लगातार बदलाव के बाद अब गर्मी का सितम देखने को मिलने वाला है। बिहार में 10 अप्रैल से लू चलने की आशंका है। इस वजह से लोगों को अधिक परेशानी होने वाली है। पिछले दिन सुबह-शाम मौसम सामान्य बना रहा। दिन में तेज धूप निकलने के कारण लोग गर्मी से परेशान दिखे। वहीं प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा।

मौसम में बदलाव के कारण लोग हो रहे परेशान

आज बुधवार को प्रदेश में उत्तर पछुआ हवा चलने की वजह से राजधानी पटना सहित प्रदेश का मौसम सामान्य बना हुआ है। तापमान में उतार-चढ़ाव का असर लोगों के हेल्थ पर पड़ रहा है। ऐसे में लोग बीमार अधिक पड़ सकते हैं।

आगामी दो दिनों में छाए रहेंगे बादल

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक आगामी दो दिनों तक मौसम में विशेष परिवर्तन होने के आसार नहीं हैं। आगामी दो दिनों तक पटना सहित आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद बादल छाए रहेंगे। वहीं आगामी दिनों में तापमान और अधिक बढ़ने के आसार हैं, जिससे गर्मी और अधिक पड़ेगी।

10 अप्रैल से चलेगी लू

मौसम विभाग ने बताया कि 10 अप्रैल के बाद प्रदेश के अधिकांश जिलों में लू चलने की आशंका है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरुरत है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि गर्मीं पड़ने के दौरान लोग अपने स्वास्थ्य का खासा ध्यान रखें। विशेष तौर पर बच्चों का ध्यान रखे।

पिछले दिन का मौसम

मंगलवार को पटना का अधिकतम पारा 36.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। दूसरे दिन भी 39.3 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश में वैशाली सबसे गर्म शहर बताया गया। मंगलवार को पटना समेत 25 शहरों के अधिकतम पारा में गिरावट देखी गई।

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम

पटना 36.3 22.0

गया 36.7 19.2

भागलपुर 36.7 22.0

मुजफ्फरपुर 34.4 21.2 (तापमान डिग्री सेल्सियस में)

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news