Friday, November 8, 2024

Ajay Nishad News: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी के परिवार को लगा झटका, पार्टी से अलग हुए सांसद अजय निषाद!

पटना। लोकसभा चुनाव का माहौल है। ऐसे में नेताओं का दल-बदल का सिलसिला जारी है। इस बीच प्रदेश में मुजफ्फरपुर से बड़ी ख़बर सामने आई है। मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद ने पार्टी से इस्तीफा देने वाले है। अब ऐसे में राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज है। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कांग्रेस के टिकट पर महागठबंधन से मुजफ्फरपुर के उम्मीदवार घोषित हो सकते हैं.

बीजेपी को लग सकता है झटका

आज दो अप्रैल को बिहार में भाजपा को बड़ा झटका लग सकता है। मुजफ्फरपुर से भाजपा MLA अजय निषाद (Ajay Nishad) पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो सकते है. इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स से अपने नाम के बाद ‘मोदी का परिवार’ टैग को भी हटा दिया है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज मंगलवार दोपहर 12 बजे वह कांग्रेस का दामन थाम सकते है।

बीजेपी का चुनाव में हैट्रिक लगाने का दावा

दूसरी तरफ बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने का दावा कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि इस बार 400 पार मतलब इस बार 400 से अधिक लोकसभा सीटों पर जीत. वहीं चुनाव की घोषणा के पहले पीएम मोदी ने परिवारवाद को लेकर देश के कई नेताओं पर जमकर तंज कसा है. इसके बाद भाजपा के सभी नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अपने नाम के बाद ‘मोदी का परिवार’ टैग लगाया था. अब बिहार की मुजफ्फरपुर सीट से 10 सालों तक सांसद रहे अजय निषाद ने अपने एक्स से ‘मोदी का परिवार’ टैग हटाया है. ऐसे में वे आज मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि पार्टी से उन्होंने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है।

बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 कब?

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होगा। 19 अप्रैल को पहले, 26 अप्रैल को दूसरे, 7 मई को तीसरे, 13 मई को चौथे, 20 मई को पांचवे, 25 मई को छठे और 1 जून को सातवें चरण की वोटिंग होगी। वहीं चुनावी परिणाम 4 जून को सामने आएगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news