पटना।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी प्रमुख चिराग पासवान हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा जमुई से अरुण भारती, खगड़िया से राजेश वर्मा, समस्तीपुर से शांभवी चौधरी, वैशाली से वीणा देवी चुनाव लड़ेंगी। बता दें कि चिराग पासवान ने पहले दिया था कि वो अपने पिता की परंपरागत सीट से ही चुनाव लड़ेंगे।
जानें शांभवी चौधरी को..
ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स से पढ़ाई की हैं। इसके अलावा उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से Sociology में Phd कर रखी हैं। अभी वो पटना के ज्ञान निकेतन स्कूल में डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं। इसके अलावा वो सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं।
जानें क्या बोले अशोक चौधरी
मालूम हो कि अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल की बहू हैं। उनकी शादी किशोर कुणाल के बेटे शायन कुणाल के साथ हो रखी है। शांभवी के LJP(R) से चुनाव लड़ने के फैसले पर पिता अशोक चौधरी ने कहा कि यह फैसला उनके ससुराल वालों का है।