Saturday, November 9, 2024

जीतन राम मांझी ने गया से दाखिल किया नामांकन, बोले- बचे हुए कुछ और वर्ष जनता की सेवा करना चाहता हूं

पटना। बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए आज नामांकन की आखिरी तारीख है। वहीं दूसरे चरण के लिए भी आज से नामांकन प्रकिया शुरू हो गई है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने आज गया से अपना पर्चा दाखिल किया।

जनता की सेवा करना चाहता हूं

NDA की तरफ से गया से लोकसभा उम्मीदवार हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा यानी HAM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सभी एक उम्मीद के साथ चुनाव लड़ते हैं। राजनीति के 44 वर्ष गुजर चुके हैं, कुछ और वर्ष बचे हैं, उस शक्ति को जनता की सेवा में लगाना है। इसके लिए आज हम अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

मोदी जी ने बहुत प्रतिष्ठा दी है

नामांकन दाखिल करने से पूर्व मांझी ने आगे कहा कि मैं जब मोदी जी के गठबंधन के साथ रहा तब भी और जब उनके गठबंधन के साथ नहीं रहा तब भी, प्रधानमंत्री ने मुझे कई मौके पर प्रतिष्ठा दी है। मैंने एक सपना देखा था कि विधायक बनूं और आगे सांसद बनूं। इससे आगे क्या होगा हमें इसकी चिंता नहीं है। हम कर्म पर विश्वास रखते हैं। जीतन राम मांझी ने इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पटना में जब इंडिया गठबंधन की बैठक हुई थी, तभी मैंने कहा था कि वे लोग ताश के पत्तों की तरह बिखर रहे हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news