पटना। भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार होली के मौके पर खूनी होली खेली है। सोमवार देर रात पुराने विवाद को लेकर पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पुत्र समेत दो लोगों पर गोलीबारी की गई।
जानें पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बदमाशों ने पंचायत समिति सदस्य के पुत्र समेत दो लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया। इस गोलीबारी में पूर्व पंचायत समिति सदस्य के बेटे सहित दो लोगों को गोली लगी है। जिसमें पूर्व पंचायत समिति सदस्य के बेटे को एक गोली गर्दन में और एक गोली सिर के रास्ते होते हुए आगे निकल गई है। जबकि उसके दोस्त को एक गोली बाएं साइड पेट में लगी है। इस घटना के बाद परिजन द्वारा इलाज के लिए दोनों पीड़ित को आरा शहर के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। जहां दोनों का इलाज जारी है।
झाड़ी में छिपकर बैठा था अपराधी
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ज़ख्मियों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव वार्ड नंबर 13 निवासी सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य स्वर्गीय दीपक कुमार गुप्ता का 18 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार गुप्ता और उसी गांव के निवासी रंजन पासवान का 17 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार है। इस घटना को लेकर आयुष कुमार गुप्ता ने कहा है कि सोमवार यानी होली की रात वह घर के बाहर निकला था और उसका दोस्त दीपक कुमार भी वहीं मौजूद था। जहां पहले से ही झाड़ी में छिपकर बैठे गांव के ही कुख्यात अपराधी के भजीतो ने ताबड़तोड़ उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।
इन लोगों पर लगाया गया आरोप
इस मामले को लेकर उसने बताया कि एक साल पहले चुनावी रंजिश को लेकर उसके पिता सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य दीपक कुमार गुप्ता की गोली मारकर जान ली गई थी। उसने कहा कि वह अपने पिता के हत्या में मुख्य गवाह भी है। वहीं दूसरी तरफ उसने बताया कि गांव के ही कुख्यात बदमाश बुटन चौधरी के भाई उपेंद्र चौधरी का बेल रिजेक्ट हो गया था है। वहीं आयुष ने बुटन चौधरी का भतीजा करीमन चौधरी, सुमित चौधरी व राज यादव पर और गोली मारने का आरोप लगाया है।
अप्रैल 2023 में चुनावी रंजिश को लेकर ली गई थी जान
वहीं घटना कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस आरा शहर के निजी अस्पताल में पहुंची। जहां मामले की पूछताछ की जा रही है। पुलिस अपने तरफ से इस मामले की पूर्ण छानबीन कर आगे की कार्रवाई करेगी। बता दें कि 28 अप्रैल 2023 को बेलाउर गांव निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य की चुनावी रंजिश को लेकर गोली मारकर जान ले ली गई थी।
घटना को लेकर सर्जन ने कहा
इस मामले को लेकर सर्जन डॉ.विकाश सिंह ने बताया कि गोली से जख्मी हालत में दो लोग हॉस्पिटल आए हैं। जिनमें एक को गर्दन में गोली लगी थी। जो सर्वाइकल को क्षतिग्रस्त करते हुए सिर से होकर निकल गई है। जबकि दूसरे व्यक्ति को बाएं साइड पेट में गोली लगी है। ऑपरेशन कर एक एक बुलेट निकाल दिया गया है और दोनों के डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है। अभी दोनों की स्थिति बिल्कुल स्टेबल है। हालांकि उन्हें अभी 72 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।