Friday, November 8, 2024

Loksabha Chunav2024 : Pappu Yadav होंगे पूर्णिया से महागठबंधन के प्रत्याशी? देर रात राबड़ी आवास पहुंचे JAP प्रमुख

पटना। लोकसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में बिहार की राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज है। इन दिनों प्रदेश भर में आगामी लोकसभा टिकट को लेकर सियासी हलचल देखने को मिल रही है। बता दें कि जन अधिकार पार्टी (JAP) सुप्रीमों पप्पू यादव पिछले कुछ समय से पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। चर्चा है कि कांग्रेस उनको महागठबंधन का प्रत्याशी बना सकता है। हालांकि इस बीच तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार RJD इसके लिए तैयार नहीं है। जिस कारण यह पेंच उलझा हुआ है। इस दौरान कल यानी मंगलवार देर रात राबड़ी आवास पर महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले पप्पू यादव ने लालू यादव और तेजस्वी से मुलाक़ात की। अब चर्चा है कि पप्पू यादव को पुर्णिया से महागठबंधन अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है।

“X” पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा…

JAP प्रमुख पप्पू यादव ने सोशल मीडिया साइट “X” पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि उन्होंने लालू और तेजस्वी से मंगलवार देर रात मुलाकात की है. पप्पू यादव ने अपने ऑफिसियल साईट एक्स हैंडल पर पुष्टि कि पितातुल्य लालू यादव और भाई तेजस्वी यादव से मुलाकात हुई है. इसके साथ उन्होंने लिखा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की 100 फीसदी कामयाबी और भाजपा को शून्य पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा भी हुई है.

पप्पू यादव ने आगे लिखा…

पप्पू यादव ने आगे लिखा कि “आज अभिभावक पितातुल्य आदरणीय लालू जी और माननीय नेता प्रतिपक्ष भाई तेजस्वी जी के साथ पारिवारिक माहौल में मुलाकात हुई. मिलकर बिहार में भाजपा को जीरो पर आउट करने की रणनीति पर चर्चा हुई. बिहार में INDIA गठबंधन की मजबूती, सीमांचल, कोसी, मिथिलांचल में 100% सफलता लक्ष्य है.”

पूर्णिया से लड़ने के लिए पप्पू यादव की हैं जबरदस्त तैयारी

बता दें कि पप्पू यादव पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं. ‘प्रणाम पूर्णिया’ नाम से वे लगातार अपना कैंपेन भी चलाते दिख रहे हैं, ऐसे में जनता में जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. 9 मार्च को उन्होंने रंगभूमि मैदान में ‘प्रणाम पूर्णिया’ महारैली का आयोजन किया तो उसमें जनता की भारी भीड़ पहुंची थी. इस संदर्भ में पप्पू यादव ने 5 लाख लोगों के मौजूद होने का दावा भी किया है. वहीं, पूर्णिया में पूर्ण परिवर्तन रैली का आयोजन 26 अप्रैल को होने वाला है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news