पटना। बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए मेडीवर्सल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप को लो ब्लड प्रेशर था और सीने में दर्द हो रही थी। सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से उन्हें ऑक्सीजन लगाया गया है।
परिवार से कोई मौजूद नहीं
जानकारी के मुताबिक लालू फैमिली से अभी तक कोई भी सदस्य अस्पताल नहीं पहुंचा है। राबड़ी देवी डॉक्टरों की टीम से संपर्क बना रखी हैं। वहीं तेज प्रताप यादव के कई दोस्त हॉस्पिटल में मौजूद हैं। तेज प्रताप की तबीयत ऐसे समय में बिगड़ी है जब कल चुनाव की तारीखों का ऐलान होना। साथ में अब तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला फाइनल नहीं हुआ है।
पहले भी हुए थे बीमार
बता दें कि 8 महीने पहले भी तेज प्रताप की तबीयत ख़राब हो गई थी। उस समय वो राज्य सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री थे। उस वक़्त भी उन्हें पटना के मेडिवर्सल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल चेकअप करके उन्हें ICU में भर्ती किया था। हालांकि 2 घंटे के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।