Friday, November 8, 2024

बेतिया में लालू परिवार पर बरसे पीएम मोदी, बोले- परिवारवाद की सच्चाई बताई तो देने लगे गालियां

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 5 दिनों में दूसरी बार बिहार दौरे पर हैं। बेतिया में आयोजित जनसभा में उन्होंने सूबे को 12 हज़ार 800 करोड़ की सड़क, गैस और आईटी विकास परियोजनाओं को सौगात दिया। इसके अलावा उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया। बेतिया में मंच पर पीएम मोदी के अलावा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, दोनों डिप्टी सीएम और मंत्री विजय चौधरी मौजूद रहे।

लालू परिवार पर निशाना

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने लालू यादव पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार है। जंगलराज के जिम्मेदार परिवार ने बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया। यह NDA सरकार है जो इस जंगलराज से बिहार को बचाकर इतना आगे लाई है।

मुझे गलियां दे रहे ये लोग

पीएम ने आगे कहा कि यह वह भूमि है जिसने भारत की आजादी की लड़ाई में नए प्राण फूंके, नई चेतना का संचार किया। इसी भूमि ने मोहनदास जी को महात्मा गांधी बना दिया। विकसित बिहार से विकसित भारत का संकल्प लेने के लिए बेतिया, चंपारण से अच्छा स्थान और कोई नहीं है। परिवारवाद और भ्रष्टाचार के कट्टर समर्थक आज गांधी, लोहिया और आंबेडकर को कटघरे में खड़े कर रहे हैं। उन्होंने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया, सारा जीवन देश सेवा में खपा दिया।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news