Tuesday, September 24, 2024

Bihar News : केके पाठक के आदेश के बाद सदन में हंगामा, मुख्यमंत्री नीतीश ने कर दी यह घोषणा

पटना। सीएम नीतीश कुमार ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव करने का निर्देश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को दिया था। शिक्षा विभाग ने फौरन चिट्ठी जारी की। स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया। अब पहली बेला सुबह साढ़े बजे की जगह 10 बजे से चलेगी। टाइम टेबल में बदलाव के बावजूद विधानसभा में विपक्ष के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। उनका कहना है कि शिक्षकों की ड्यूटी टाइमिंग में बदलाव नहीं किया गया है। इस पर सीएम नीतीश कुमार ने घोषणा कर दी कि स्कूल में 10 बजे से पहली घंटी शुरू होगी। शिक्षकों को 15 मिनट पहले स्कूल पहुंचना होगा। जो गड़बड़ करेंगे उनपर कार्रवाई होगी।

भड़के नीतीश

नीतीश कुमार ने कहा कि आप मेरा मुर्दाबाद करते रहिए और हम जिंदाबाद करते रहेंगे। आप जिंदा रहिए और हमको मुर्दा करते रहिए। जितना मुर्दाबाद करिएगा उनता ही खत्म होते रहिएगा। नीतीश कुमार ने आक्रोश में कहा कि आप लोग बहुत कम संख्या में सदन में आइएगा। सारा काम सरकार की तरफ से किया जा रहा है। जो गड़बडी थी, सब में सुधार करवा दिया। आप कहते हैं सरकारी अधिकारी को हटाइए। यह मांग गलत है।

CM नीतीश बोले- आपलोगों को पढ़ाई से कोई मतलब नहीं है

CM नीतीश कुमार ने कहा कि मंगलवार को मैंने विधानसभा में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव की बात कही थी, अब वह लागू हो गया है। पढ़ाई का 10 बजे से शाम चार बजे तक समय निर्धारित किया गया है। शिक्षकों को 15 मिनट पहले आना होगा। सीएम नीतीश कुमार की यह बात सुनते ही विपक्ष के विधायक हंगामा करने लगे। हंगामा देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए और गुस्से में कहा कि इसका मतलब है कि आपलोगों को पढ़ाई से कोई मतलब नहीं है। पूछा कि आपलोग पढ़े भी हैं या नहीं। अब मैं आपकी बात नहीं सुनने वाला हूं। इसके बाद विपक्ष के विधायक हंगामा करने लगे।

विपक्ष के विधायकों ने किया हंगामा

सीएम नीतीश कुमार ने स्पष्ट कहा कि अगर बच्चे 10 बजे से पढ़ेंगे तो शिक्षाकों को 15 मिनट पहले आना होगा। अगर शिक्षक भी 10 बजे से आएंगे तो वह पढ़ाएंगे कब? जो गड़बड़ करेगा, उसपर एक्शन होगा। इसके बाद शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि पहले सुबह साढ़े नौ बजे से शाम पांच स्कूल की टाइमिंग थी। शिक्षक संघ और विपक्ष के विधायकों की मांग पर समय को सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर 10 बजे कर दिया गया। इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से समय में बदलाव करते हुए चिट्ठी जारी कर दी। आज सीएम नीतीश कुमार ने सदन में घोषणा कर दी कि स्कूल में कक्षाएं 10 बजे से चलेंगी और शिक्षकों को 15 मिनट पहले पहुंचना होगा। अब यही नियम लागू होगा। इसके बाद विपक्ष के विधायक हंगामा करने लगे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news