Saturday, November 9, 2024

न्याय यात्रा में तेजस्वी ने थामी कमान, बगल में बैठे राहुल गांधी, सासाराम में 4 किमी का रोड शो

पटना। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान आज बिहार के सासाराम में है। शुक्रवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा एक दूसरे चरण में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए। बिहार में महागठबंधन सरकार गिरने के बाद यह पहला मौका है जब तेजस्वी और राहुल गांधी साथ में है। लाल जिप्सी को तेजस्वी ड्राइव कर रहे हैं जबकि राहुल गांधी उनकी बगल में बैठे थे।

नीतीश कुमार थके हुए नेता

बता दें कि सासाराम में रोड शो के बाद इनकी न्याय यात्रा रोहतास से कैमूर पहुंचेगी। राहुल गांधी यहां पर किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे। करीब 2:30 बजे तेजस्वी और राहुल गांधी कैमूर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5 बजे यह यात्रा यूपी में प्रवेश करेगी। सासाराम के टेकारी में किसान न्याय महापंचायत में किसानों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को थका हुआ नेता बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पहले कहते थे कि मर जाऊंगा लेकिन भाजपा में नहीं जाऊंगा।

मोदी जी झूठ के फैक्ट्री

तेजस्वी यादव ने आगे बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि वो नफरत की राजनीति करती है। बीजेपी झूठ का प्रचार करती है और मोदी जी झूठ बोलने के फैक्ट्री हैं। मोदी जी झूठ के मैन्युफैक्चरर और डिस्ट्रीब्यूटर हैं। हम चाहते हैं कि समाज के सभी वर्गों का विकास हो। जातीय जनगणना से सभी को फायदा होगा। राहुल गांधी ने जब न्याय यात्रा की थी तो लालू यादव को ईडी ऑफिस बुलाया गया, बाद में मुझे बुलाया गया लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news