Saturday, November 9, 2024

मोदी सरकार पर राहुल गांधी का हमला, बोले- प्राण प्रतिष्ठा में सिर्फ अमीर लोग थे गरीब नहीं

पटना। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान आज बिहार के सासाराम में है। इस दौरान उनके साथ पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं। यहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में सिर्फ अमीर लोग गए हुए थे किसी गरीब या किसान को नहीं देखा।

प्राण-प्रतिष्ठा में एक भी गरीब नहीं

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि आपने मीडिया में कभी किसान या मजदूर का चेहरा देखा है? आप सबने राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा देखी? क्या आपको उसमें गरीब, किसान, मजदूर दिखा? क्योंकि वो मजदूरी कर रहे थे। वो भूखे मर रहे थे। राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में हिंदुस्तान के सभी अमीर लोग थे लेकिन एक गरीब, किसान या मजदूर नहीं दिखाई दिया।

नीतीश कुमार थके हुए नेता

बिहार में महागठबंधन सरकार गिरने के बाद यह पहला मौका है जब तेजस्वी और राहुल गांधी साथ में है। रोड शो के दौरान लाल जिप्सी को तेजस्वी ड्राइव कर रहे दिखे जबकि राहुल गांधी उनकी बगल में बैठे थे। सासाराम के टेकारी में किसान न्याय महापंचायत में किसानों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को थका हुआ नेता बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पहले कहते थे कि मर जाऊंगा लेकिन भाजपा में नहीं जाऊंगा।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news