Wednesday, September 25, 2024

स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास, पक्ष में पड़े 125 वोट

पटना। बिहार विधानसभा में स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है। बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव ने स्पीकर को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। जिसके बाद बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। विधानसभा अध्यक्ष को हटाने को लेकर 125 विधायकों ने समर्थन दिया जबकि विपक्ष में 112 वोट पड़े।

राजद के 3 विधायक नीतीश के साथ

राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर ने विधानसभा के सेन्ट्रल हॉल में अभिभाषण हुआ। राज्यपाल ने अपने 45 मिनट के भाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाई। वहीं अभिभाषण के दौरान तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगे। बिहार विधानसभा के बाहर हंगामा कर रहे राजद कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। राजद के तीन विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव सत्ता पक्ष के खेमे में बैठे हुए हैं।

NDA के 5 विधायक गायब

जदयू के दो विधायक बीमा भारती और दिलीप राय विधानसभा मौजूद नहीं है। भाजपा के तीन विधायक मिश्री लाल यादव, भगीरथी देवी और रश्मि वर्मा भी सदन में नहीं पहुंची हैं। जदयू के विधायक डॉक्टर संजीव विधानसभा पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सीएम नीतीश कुमार से नाराजगी दूर हो गई है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news