पटना। देश के कई राज्यों में लगातार मौसम बदल रहा है। ऐसे में बिहार की बात करें तो यहां के मौसम में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में रविवार से बारिश का दौर शुरू हुआ जो सोमवार तक देखने को मिला। इस कारण ठंड और बढ़ गई। तापमान में कमी दर्ज की गई जिस वजह से लोगों को कनकनी का सामना करना पड़ा। पटना मौसम केंद्र ने मंगलवार यानी आज कुछ जिलों में व्रजपात व मेघ गर्जन को लेकर चेतावनी जारी की है।
दो दिनों में मौसम और अधिक ठंड
पटना मौसम केंद्र ने मंगलवार यानी आज कुछ जिलों में व्रजपात व मेघ गर्जन को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम केंद्र ने बताया है कि आगामी कुछ दिनों में बादल की आवाजाही बनी रहेगी। जिस कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आ सकती है और इससे ठंड में भी वृद्धि की संभावना है। अगले दो दिनों में मौसम और अधिक ठंडा रह सकता है।
पटना में हुई 2.0 मिमी बारिश
सोमवार को राजधानी पटना के साथ साथ कई जिलों के तापमान में अंतर देखने को मिला। जिस वजह से लोगों को ठंड का अहसास भी हुआ। सोमवार को राजधानी पटना का न्यूनतम पारा 12.8 डिग्री दर्ज किया गया। सबसे अधिक न्यूनतम पारा 10.5 डिग्री डेहरी जिले का दर्ज हुआ। इसके साथ ही राजधानी में 2.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। पटना का अधिकतम पारा 20.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम केंद्र ने बताया है कि सुबह सुर शाम के समय ठंड का सितम जारी रहेगा।
इन शहरों में हुई बारिश
स्थान- वर्षा (मिमी में)
अधवारा (भभुआ) – 18.6
नौहट्टा (रोहतास) – 10.4
डुमरिया (गया) – 10.2
मोहनियां (भभुआ) – 8.8
नवीनगर (औरंगाबाद) – 8.2
सिसवन (सिवान) – 7.2
हलसी (लखीसराय) – 5.4
चांद (भभुआ) – 5.2
श्रीपालपुर (पटना) – 4.8
जहानाबाद – 4.8
इन शहरों में तापमान-
शहर अधिकतम न्यूनतम (तापमान )
पटना 20.7 12.8
गया 23.2 14.2
भागलपुर 20.8 12.9
मुजफ्फरपुर 22.0 15.3