Thursday, September 19, 2024

खानदानी SC-ST मंत्री बना दिया है… संतोष सुमन को पसंदीदा विभाग न मिलने पर भड़के मांझी

पटना। बिहार में एनडीए की सरकार बन चुकी है। नई सरकार ने कामकाज करना शुरू कर दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने 8 मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। इसी बीच प्रदेश के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी दो मंत्री पद के दावे के बाद अब विभागों के बंटवारे पर भड़क गए हैं। मांझी के अंसतोष ने नीतीश कुमार ने सामने नया झमेला खड़ा कर दिया है। नई सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले जीतन राम मांझी का बयान प्रेशर पॉलिटिक्स के रूप में देखा जा रहा है।

खानदानी SC-ST मंत्री बना दिया

दरअसल जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को नीतीश सरकार में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है। संतोष सुमन ने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी गई है उससे वो खुश है और राज्य की बेहतरी के लिए काम करेंगे। लेकिन पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपने बेटे के विभाग पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि मुझे भी पहले इसी विभाग का मंत्री बनाया गया था और अब मेरे बेटे को भी यही विभाग दिया गया है। हमें खानदानी SC-ST मंत्री बना दिया है। हम पार्टी को सरकार में कोई बड़ा विभाग क्यों नहीं दिया जाता है।

किस खेमे को कितने विभाग

  • जदयू-19 विभाग
  • भाजपा-23 विभाग
  • हम-2 विभाग
  • निर्दलीय- 1 विभाग
Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news