पटना। पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजनीति में लगातार हलचल मची हुई नजर आ रही है। रविवार यानी 28 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री ने गठबंधन से नाता तोड़ NDA में शामिल हो गए। बता दें कि नीतीश कुमार रविवार को अपने CM पद से इस्तीफा देने के साथ-साथ नए CM के रूप में बिहार की सत्ता पर लौट आए। ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव के लिए विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ विधानसभा के सचिव को नोटिस दिया गया है. एनडीए के कई विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को पद से हटाने के लिए विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. बता दें कि इस्तीफा नहीं देने पर बहुमत से हटाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. 128 एनडीए गठबंधन के पास तो 114 विधायक विपक्षी महागठबंधन के पास हैं.
जयराम रमेश बोले-
एनडीए में नीतीश कुमार के शामिल होने पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि नीतीश कुमार ने एक बैठक बुलाई, 18 पार्टियां पटना में मौजूद थीं. बेंगलुरु, मुंबई में यह बैठक हुई. नीतीश कुमार सभी बैठकों में मौजूद थे. उस दौरान उन्होंने कोई संकेत नहीं दिया कि वह भारत गठबंधन से अलग होने वाले हैं , अफसोस की बात यह है कि उन्होंने आखिरी पल में हमारा हाथ छोड़ दिया हैं. यह विश्वासघात के जैसा है. बिहार की जनता सही समय आने पर नीतीश कुमार के साथ-साथ प्रधानमंत्री को जवाब जरूर देगी.
बीजेपी विधानसभा में बैठेगी सत्ता पक्ष में
बिहार में नई सरकार बनते ही सियासी पारा तेज है. बिहार में नई सरकार बन चुकी है ऐसे में यहां विधानसभा में सीटिंग अरेंजमेंट्स भी नए होंगे. बात करें अगर भाजपा की तो पार्टी सत्ता पक्ष में आ गई है. अब ट्रेजरी में पार्टी के सभी नेता आ जाएंगे.
नेता प्रतिपक्ष बनाए जाएंगे
बिहार में नई सरकार बन जाने के बाद अब कई चीजों में बदलाव देखा जाएगा. इस दौरान अब नेता प्रतिपक्ष भी बनाए जाएंगे. बता दें कि विपक्ष के सबसे बड़े नेता के तौर पर तेजस्वी यादव उभर सकते हैं. वो पहले भी नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं.
विधानसभा का अध्यक्ष, कौन ?
अभी अवध बिहारी चौधरी बिहार विधानसभा के अध्यक्ष हैं. विधानसभा के अध्यक्ष के भी हटाए जाने की नियम है. अगर वह खुद पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो उन्हें हटाया जाता है. विजय कुमार सिन्हा के साथ पिछली बार कुछ ऐसा ही देखने को मिला था.
विभागों का बंटवारा, आज संभव
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आठ मंत्रियों ने भी रविवार को शपथ ली. हालांकि विभागों का बंटवारा उनके बीच अभी तक नहीं हुआ है. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि आज इन मंत्रियों के विभाग बांटे जा सकते हैं. ऐसे में देखना होगा कि इन लोगों को कौन-कौन से विभाग दिए जाते हैं.
कैबिनेट की बैठक, 11.30 बजे
नीतीश कुमार ने रविवार को दिन में इस्तीफे के बाद शाम में फिर से एनडीए के साथ नई सरकार बना ली. नई कैबिनेट की बैठक आज नीतीश कुमार की होगी. इस बैठक के लिए 11.30 बजे का समय बताया गया है.