Friday, November 8, 2024

Bihar New Cabinet List: ये 8 नेता लेंगे नीतीश कुमार के साथ मंत्री पद की शपथ, देखिए पूरी लिस्ट

पटना। बिहार के राजनीति में एक बार फिर से सियासी उछाल देखने को मिला है। नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ती हुई नजर आ रही है. नीतीश कुमार बिहार में 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. आरजेडी के साथ गठबंधन तोड़कर उन्होंने बीजेपी के साथ सरकार बनाने का फैसला किया है. बीजेपी की तरफ से डॉ. प्रेम कुमार, जेडीयू की तरफ से विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव, निर्दलीय से सुमित कुमार सिंह और ‘हम’ से संतोष कुमार सुमन के नाम नई मंत्रिमंडल की लिस्ट में शामिल हैं.

डिप्टी सीएम, कौन ?

नई सरकार में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता हैं. बिहार बीजेपी विधायक दल का नेता सम्राट चौधरी को चुना गया है. इसके साथ ही विधायक दल का उपनेता विजय सिन्हा को चुना गया है. बता दें कि सम्राट चौधरी इस समय बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता हैं. बीजेपी विधायक दल की मीटिंग में विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है. डिप्टी सीएम के लिए विजय सिन्हा का नाम सामने आया है

देखें मंत्रिमंडल की लिस्ट –

नीतीश कैबिनेट में बिहार के पूर्व कृषि मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार भी शामिल हो सकते हैं. उन्हें फिर से मंत्री बनाया जा सकता है. विजय कुमार चौधरी का नाम भी सामने आ रहा है. लिस्ट में विजेंद्र यादव यादव का नाम भी अंकित है. सुमित कुमार सिंह को भी मंत्री बनाने की चर्चा है. श्रवण कुमार के साथ-साथ संतोष कुमार सुमन को भी मंत्री पद दिया जा सकता हैं.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news