पटना। बिहार की सियासत में जारी भूचाल के बीच दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार के खिलाफ समन जारी किया है। जानकारी के मुताबिक ईडी के चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देइ, मीसा भारती और हेमा को समन भेजा गया है। तीनों को कोर्ट ने हर हाल में 9 फरवरी को हाजिर होने को कहा है।
क्या है नौकरी के बदले जमीन घोटाला
नौकरी के बदले जमीन का घोटाला 14 साल पहले का है। केंद्र में यूपीए की सरकार थी और लालू यादव रेल मंत्री थे। सीबीआई का कहना है कि लोगों को रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर सब्सटीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया था। जब इनका जमीन को लेकर सौदा हो गया तो उनकी नौकरी रेगुलर कर दी गयी। सीबीआई जांच के दौरान ये बात सामने आयी कि रेलवे में सब्सटीट्यूट भर्ती का कोई विज्ञापन या पब्लिक नोटिस जारी नहीं हुआ था। वहीं जिन परिवारों ने लालू यादव को अपनी जमीन दी उनके सदस्यों को जयपुर, हाजीपुर, जबलपुर, कोलकाता, मुंबई और जबलपुर में नियुक्त किया गया था। इसे लेकर सीबीआई का कहना है कि जब लालू यादव रेल मंत्री थे उन्होंने जमीन के बदले 7 अयोग्य उम्मीदवारों को रेलवे में नौकरी दी थी।